रक्षाबंधन तक निखर जाएगा चेहरा, ट्राई करें ये टिप्स
Ritika Jangid
रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को सेलिब्रेट करने का दिन होता है। इस दिन बहनें भाई के लिए राखी सेलेक्ट करने से लेकर उनकी फेवरेट मिठाई तक बहुत सारी तैयारियां करती हैं
लेकिन जरूरी है कि आप इस दिन के लिए अपनी सुंदरता भी निखार लें। ऐसे में हम आपको कुछ सिंपल स्किन केयर टिप्स बताने वाले हैं, जो आपको जरूर फॉलो करने चाहिए
राखी के दिन अगर चेहरे पर निखार चाहिए तो रोजाना अपने स्किन केयर में बेसन, हल्दी, शहद और दही के फेस पैक को लगाएं। ये चार चीजें चेहरे को निखारने में नेचुरल ग्लो देंगी
इन चारों इनग्रेडिएंट को मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें। 25 मिनट बाद इसे गुलाबजल या फिर पानी हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए चेहरा साफ कर लें
त्वचा को हेल्दी बनाए रखने के लिए सीटीएम स्किन केयर रूल फॉलो करें। यानी रात को सोने से पहले फेस वॉश करें फिर चेहरे पर क्लींजिंग करें और फिर टोनर लगाने के बाद मॉश्चराइजर अप्लाई करें
चेहरे की त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें। इसके लिए कॉफी पाउडर को ग्राइंडर में डालकर सिर्फ एक बार चला लें ताकि ये थोड़ा स्मूद हो जाए
फिर कॉफी पाउडर में शहद मिलाएं और इसे चेहरे पर लगाने के बाद कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर त्वचा को स्टीम दें अब इसके बाद दोबारा स्किन को एक्सफोलिएट करें
कॉफी का स्क्रब डेड स्किन सेल्स को तो हटाएगा ही ये स्किन की रंगत निखारने और दाग-धब्बों को कम करने में भी सहायक है