क्यों Train के डिब्बे में लगाया जाता है M1 बोर्ड?

Simran Sachdeva

रोजाना ट्रेन में बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं

|

Source: Pexels

आपने भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर किया ही होगा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के डिब्बे में M1 का बोर्ड क्यों लगाया जाता है 

अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में 

ट्रेन में M कोड थर्ड एसी इकोनॉमी को रिप्रेजेंट करता है

जिसमें यात्रियों को थर्ड एसी जैसी सुविधाएं मिलती है 

इस कोच में थर्ड एसी वाली सुविधाएं दी जाती है लेकिन किराया कम रहता है 

आपको बता दें कि ये डिब्बे कुछ ही ट्रेन में जोड़े गए हैं

Radhashtami पर राधा रानी को लगाएं इन चीजों का भोग 

Next Story