BREAKING NEWS

रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾आम आदमी पार्टी पूरे देश में 'पीएम हटाओ, देश बचाओ' पोस्टर लगाएगी◾

Bihar: नीतीश के मंत्री की अग्निपथ योजना को लेकर मांग, बोले- अग्निवीर’ की वन रक्षक के तौर पर नियुक्ति का हो प्रावधान

सशस्त्र बलों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर जदयू के विरोध को नजरअंदाज करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह चाहते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सेवानिवृत्त ‘अग्निवीर’ को वन रक्षक और वनपाल के रूप में नियुक्त करें। सिंह ने बुधवार को बताया, ‘‘हां, मैं जल्द ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर राज्य में वन रक्षकों और वनपालों की भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण की मांग करूंगा। मैंने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों से इस पर विस्तृत नोट तैयार करने को कहा है। कई राज्य सरकारें पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि सशस्त्र बलों में सीमित अवधि की सेवा करने के बाद पुलिस बलों और अन्य विभागों में रिक्त पदों को भरने में अग्निवीरों को वरीयता दी जाएगी। 

 बिहार सरकार की चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा

बिहार सरकार को भी राज्य सेवाओं में अग्निवीरों के लिए प्राथमिकताओं की घोषणा करनी चाहिए।’’ ‘अग्निपथ’ योजना पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार की चुप्पी के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘इस योजना को लेकर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह योजना देश के युवाओं के लिए अच्छी है। असम, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कर्नाटक जैसे कई राज्यों ने सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों के लिए सहायक उपायों की घोषणा की है।” उन्होंने कहा कि राज्य में वन रक्षकों और वनपालों की भर्ती में ‘अग्निवीरों’ को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

हम जल्द ही राज्य में 1000 और वन रक्षकों और वनकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू 

मंत्री ने कहा, ‘‘हाल ही में भर्ती किए गए 693 वन रक्षक और वनकर्मी जल्द ही पर्यावरण विभाग द्वारा राज्य में वनों विशेष रूप से सार्वजनिक वनों की देखभाल और संरक्षण की निगरानी के लिए लगाए जाएंगे। हम जल्द ही राज्य में 1000 और वन रक्षकों और वनकर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेंगे।’’ राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री के इस कदम से बिहार में सत्तारूढ़ राजग के घटक दलों के बीच चल रही जुबानी जंग और बढ़ सकती है। केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को ‘अग्निपथ’ योजना की घोषणा किए जाने के एक दिन बाद ही बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन शुरू हो गया था।

बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया

सेना में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों ने रेलवे स्टेशनों पर धावा बोलने, ट्रेन के डिब्बों को आग के हवाले करने के साथ बसों में आग लगा दी थी। बिहार अग्निपथ योजना के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घरों पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया था तथा पार्टी के कई कार्यालयों में तोड़फोड़ की थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भले ही पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी हो पर उनकी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने केंद्र से अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जिनके घर में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की थी, ने इसे एक साजिश करार देते हुए राज्य सरकार की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि उसने प्रदेश में हिंसक विरोध को रोकने के लिए अपर्याप्त प्रयास किए।