BREAKING NEWS

Anurag Thakur : सरकार पहलवानों से बातचीत के लिए तैयार, रेसलर्स को किया आमंत्रित◾आज का राशिफल (07 जून 2023)◾ दिल्ली विधानसभा कमेटी ने आईएएस आशीष मोरे को जारी किया समन◾बिहार कांग्रेस में आंतरिक कलह की उभरने लगी तस्वीर, कभी भी हो सकता है राजनीतिक विस्फोट◾ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच के लिए आयोग बनता तो बेहतर होता - दिग्विजय सिंह◾यमुना डूब क्षेत्र में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर, 32 फार्म हाउस जमींदोज◾दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही Air India की फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, Russia में हुई इमरजेंसी लैंडिंग◾उत्तर प्रदेश में एक परिवार एक पहचान ID बनाने के लिए पोर्टल लॉन्च ◾‘...लेकिन हम भीख नहीं मांगेंगे’, जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर बोले नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला◾धर्म विचारों का विषय है, राजनीतिक प्रचार का विषय नहीं - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ◾Ghaziabad Conversion Case: कट्टरपंथियों का पाकिस्तान कनेक्शन आया सामने! स्टेट-सेंट्रल एजेंसियां हुई सतर्क ◾पुल गिरने की जांच जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश करेंगे - बिहार पथ निर्माण विभाग◾पश्चिम बंगाल के 31 यात्री अभी भी लापता, घायलों से मिलने के लिए सीएम ममता बनर्जी ओडिशा के दौरे पर◾Calcutta HC ने MGNREGA फंड को लेकर केंद्र से मांगी रिपोर्ट ◾नया कश्मीर आकार ले रहा है, जी 20 के सफल सम्मेलन के कुछ दिन बाद बोले एल-जी मनोज सिन्हा◾MP: स्कूल में हिजाब विवाद के बाद शिक्षा अधिकारी पर फेंकी स्याही, लगे "जय श्री राम" के नारे◾अंग्रेजी में विज्ञान, गणित पढ़ाने को लेकर असम सरकार के इस कदम के खिलाफ छात्र संघ ने किया विरोध ◾उत्तराकाशी कालिंदी ट्रैक पर फंसे 14 ट्रैकर, गाइड की मौत, सेना से मांगी मदद ◾ आधिकारिक विदेश दौरे के लिए दिल्ली शिक्षा मंत्री ने HC का रुख किया ◾साजिश या दुर्घटना! ओडिशा ट्रेन हादसे के मामले में CBI ने दर्ज की FIR◾

'The Kashmir Files' को देखने के लिए बिहार सरकार ने दिए मुफ्त टिकट, विपक्ष में मचा कोहराम

 बिहार विधानसभा में सोमवार को वैचारिक विभाजन उस समय देखने को मिला जब विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने वर्ष 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी हिंदी फिल्म ‘ द कश्मीर फाइल्स’ के विशेष प्रदर्शन का बहिष्कार करने का फैसला किया और उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कथित तौर पर भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने के विरोध में फिल्म की टिकटें फाड़ दीं।उप मुख्यमंत्री ताराकिशोर प्रसाद द्वारा सदन में घोषणा की गई कि सभी सदस्यों के लिए फिल्म का शो आयोजित किया गया है और इसके बाद सदस्यों को टिकटों का वितरण किया गया। लेकिन प्रसाद की घोषणा करने के साथ ही राज्य में विपक्षी महागठबंधन के दूसरे सबसे बड़े घटक भाकपा (माले) के सदस्यों ने इसका विरोध शुरू कर दिया।
सदन में जब शून्य काल शुरू हुआ तो विपक्षी सदस्यों का विरोध और तेज हो गया और मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने भी भाकपा (माले) सदस्यों के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी और आसन के सामने आए गए और इस दौरान उन्होंने टिकटों को फाड़ कर हवा में उछाल दिया।इसपर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने नाराजगी जताई और सदस्यों से सदन की गौरवमयी ‘ विरासत’ का सम्मान करने को कहा और सदन की कार्यवाही एक बजे होने वाले भोजनावकाश से करीब आधे घंटे पहले ही स्थगित कर दी।
सदन के बाहर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए।
भाकपा (माले) के विधायक अजीत कुशवाह ने कहा, ‘‘यह भाजपा की सांप्रदायिक एजेंडे को और आगे बढ़ाने की चतुर कोशिश है। भूतकाल में सभी तरह के मुद्दों पर कई फिल्में बनी हैं। लेकिन पहले कभी सरकार की ओर से इस तरह फिल्म को प्रोत्साहित करने की कोशिश नहीं देखी गई।’’उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा उत्तरप्रदेश चुनाव में मिली जीत के नशे में चूर है जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर बाबा का उपनाम प्राप्त किया है। अब वह बिहार के गरीबों पर बुलडोजर चलाना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’
उन्होंने कहा कि कल हम केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।उल्लेखनीय है कि बेगूसराय से लोकसभा सदस्य ने आरोप लगाया था कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में हिंदू कथित तौर पर ‘‘उत्पीड़न’’का सामना कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए तृष्टिकरण की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया था। सिंह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोधी माना जाता है।
वहीं, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और संजय सरोगी ने भी आरोप लगाया ‘‘ जब भी माफिया द्वारा गौशाला पर कब्जे का मुद्दा उठाया जाता है तो विपक्ष हंगामा करता है। मौजूदा सत्र में चौथी बार यह मुद्दा उठाया गया लेकिन विपक्ष किसी न किसी बहाने से कार्यवाही बाधित करता है।’’
भाजपा के विधायक और वरिष्ठ मंत्री प्रमोद कुमार ने विपक्ष को ‘‘ आम देशभक्त नागरिकों से जवाब मिलने की’’चेतावनी दी।भाकपा(माले) के युवा विधायक और जेएनयू के पूर्व छात्र संदीप सौरव ने फिल्म पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यह महज संयोग नहीं है कि ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जब लोग आपत्तिजनक नारे लगा रहे हैं और यहां तक कि फिल्म देखने के बाद मुस्लिमों के साथ मार-पीट कर रहे हैं।’’
इस बीच,उप मुख्यमंत्री ने विपक्षी सदस्यों से अपील की कि वे ‘‘अच्छी मंशा से बनी फिल्म के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं रखें।’’