"पीएम का अपमान देशभर के ओबीसी एवं अति- पिछड़ों का अपमान :नित्यानंद राय
Updated Sat, 25th Mar 2023 03:11 PM IST
पटना , ( पंजाब केसरी) : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पार्टी और खासकर राहुल गांधी जी से व्यक्तिगत तौर पर देश की जनता से माफी मांगने की अपील की है। नित्यानंद राय ने कहा कि देश की आजादी के बाद से कांग्रेस की ओबीसी विरोधी मानसिकता सर्वविदित है। काका कालेलकर रिपोर्ट हो या फिर मंडल कमीशन रिपोर्ट सब को ठंडे बस्ते में डालने का काम कांग्रेस ने किया। कांग्रेस ने तो अपने एकमात्र चुने गए ओबीसी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी की बेइज्जती पद पर रहते की, वह कोई थोड़े ही भूल सकता है। राहुल गांधी की ओबीसी विरोधी मानसिकता उनको अपने विरासत में मिली जिसको वह बार-बार प्रदर्शित करते हैं। नित्यानंद राय ने आगे कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के पद पर एक गरीब, पिछड़ा, अति पिछड़ा समाज का बेटा आसीन है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के हर वर्ग, हर समाज, हर क्षेत्र के लोग चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। यही नहीं, नरेंद्र मोदी जी की ओर अब तो दुनिया के देश भी गौरव के एहसास के साथ देख रहे हैं। नित्यानंद राय ने ओबीसी समाज के हित में किए गए कामों की चर्चा कर प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया, नीट में ओबीसी को आरक्षण दिया, देश की आजादी के बाद पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी समाज के मंत्रियों को प्रतिनिधित्व दिया। यही नहीं ओबीसी की आर्थिक उन्नति के लिए वेंचर कैपिटल फंड की व्यवस्था की, संविधान संशोधन कर राज्यों को जातियों की सूची के वर्गीकरण का अधिकार दिया। ओबीसी समाज के हित में नरेंद्र मोदी जी ने जितना काम किया है देश की आजादी के बाद आज तक किसी ने नहीं किया है। नित्यानंद राय ने राहुल गांधी को अपील कर व्यक्तिगत तौर पर अपील कर कहा है कि वे ओबीसी समाज को अपमानित करने के लिए देश की जनता से माफी मांगे।
