पटना: बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त है। लोगों को जिन्दा जलाया जा रहा। बैंक डकैती, हत्या, लूट,बलात्कार की घटनाओं में बेतहासा 67% की वृद्धि हो गई है।सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। उक्त बात आज युवा लोजपा-(रामविलास) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने पार्टी में आयोजित मिलन समारोह में बोलते हुए कहा कि बिहार सरकार अपराधिक घटनाओं और बिहार के विकास दर के गलत आँकड़े बता रही है। नीति आयोग ने पूरा खुलासा कर पहले ही कह दिया है।
यह बता दिया है कि बिहार में 52% लोग गरीबी रेखा से निचे है। प्रति व्यक्ति आय में 12% की कमी आयी है।महिला सुरक्षा की बात सरकार कर रही,नवादा के रजौली, मुजफ्फरपुर, रोहतास और पूर्णिया में महिलाओं को जिन्दा जलाया गया है। वैशाली में दबंगों द्वारा दलित बच्ची को जिस ढंग से रेप कर हत्या कर दी गईं, हत्यारे के विरुद्ध कारवाई नही हुई इससे साबित हो गया कि अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। सरकार सभी मोर्चा पर फेल है। बालू माफिया, शराब माफिया, भूमि माफिया का बोल-बाला है।पुलिस पर माफिया द्वारा लगातार हमला हो रहा।
आज जरूरत है कि लोजपा-(रा.) को मजबूत किया जाये। 2025 में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है और 2025 में चिराग पासवान के नेतृत्व में नयी सरकार बनाना है। समारोह की अध्य्क्षता पार्टी नेता दिलीप यादव ने किया।
पार्टी में श्री सिकन्दर कुमार यादव, रंजनी यादव ने राजद छोड़ कर लोजपा-(रा.) में शामिल हुए। समारोह को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, संसदीय बोर्ड के प्रधान-महासचिव मयंक मौली, युवा लोजपा-(रा.) के प्रदेश प्रवक्ता अमन शांडिल्य, पार्टी के महासचिव सह कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश पासवान, युवा नेता कुंदन पासवान ने सम्बोधित किया।
यह बता दिया है कि बिहार में 52% लोग गरीबी रेखा से निचे है। प्रति व्यक्ति आय में 12% की कमी आयी है।महिला सुरक्षा की बात सरकार कर रही,नवादा के रजौली, मुजफ्फरपुर, रोहतास और पूर्णिया में महिलाओं को जिन्दा जलाया गया है। वैशाली में दबंगों द्वारा दलित बच्ची को जिस ढंग से रेप कर हत्या कर दी गईं, हत्यारे के विरुद्ध कारवाई नही हुई इससे साबित हो गया कि अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। सरकार सभी मोर्चा पर फेल है। बालू माफिया, शराब माफिया, भूमि माफिया का बोल-बाला है।पुलिस पर माफिया द्वारा लगातार हमला हो रहा।
आज जरूरत है कि लोजपा-(रा.) को मजबूत किया जाये। 2025 में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है और 2025 में चिराग पासवान के नेतृत्व में नयी सरकार बनाना है। समारोह की अध्य्क्षता पार्टी नेता दिलीप यादव ने किया।
पार्टी में श्री सिकन्दर कुमार यादव, रंजनी यादव ने राजद छोड़ कर लोजपा-(रा.) में शामिल हुए। समारोह को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, संसदीय बोर्ड के प्रधान-महासचिव मयंक मौली, युवा लोजपा-(रा.) के प्रदेश प्रवक्ता अमन शांडिल्य, पार्टी के महासचिव सह कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश पासवान, युवा नेता कुंदन पासवान ने सम्बोधित किया।
