देश में आतंकवादी गतिविधियों के जांच करने वाली एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) ने बिहार के गोपालगंज से एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसे दिल्ली लेकर आ रही है। यह कार्रवाई विभाग ने मांझा थाना क्षेत्र में के अंतर्गत हुई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पथरा गांव में एनआईए ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार को एनआईए ने सीजेएम कोर्ट में पेशी कर ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लेकर गयी है। गिरफ्तार युवक पथरा गांव के महम्मद हसमुल्लाह का पुत्र जफर अब्बास बताया गया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
पाकिस्तान से जुड़े होने की है आशंका
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए ने गिरफ्तार युवक के पास से दो लैपटॉप, 6 मोबाइल समेत कई सिम कार्ड बरामद किए हैं। एनआईए गिरफ्तार युवक का पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि, जफर अब्बास कई महीनों से पाकिस्तान से हवाला और साइबर क्राइम में सक्रिय था। एनआईए और स्थानीय थाना पुलिस युवक पर नजर रख रही थी। इसके बाद एनआईए और खुफिया एजेंसी के अधिकारियों की टीम गोपालगंज पहुंच गयी। एनआईए ने स्थानीय पुलिस के साथ पथरा गांव में छापेमारी कर जफर अब्बास को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
अन्य लोगों की जारी है तलाश
युवक की गिरफ्तारी के बाद बुधवार की देर शाम एनआईए आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली ले कर चली गयी। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक के संपर्क में आए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। गोपालगंज में एनआईए इससे पहले भी करवाई कर चुकी है। एनआईए ने 2017 में गोपालगंज में छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था।