बिहार के गोपालगंज जिला मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में रातों रात पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में 'आई सपोर्ट नूपुर शर्मा' लिखा हुआ है। पोस्टर किसने लगाए, इसकी जानकारी नहीं लगी है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल
पुलिस के मुताबिक, रविवार की रात गोपालगंज शहर के शैक्षणिक संस्थान, पार्क, मंदिर और करीब सभी चौक-चौराहों पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कई पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर लगाने वाले का अब तक पता नहीं चल पाया है। शहर में पोस्टर देखने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गई है। इधर, सोशल मीडिया पर भी पोस्टर को जमकर वायरल किया जा रहा है। कई लोग इन पोस्टरों के साथ नुपुर शर्मा के समर्थन की बात कर रहे हैं।
आईटी सेल भी सोशल साइटों पर नजर
मुस्लिम संगठनों ने रविवार को नूपुर शर्मा के विरोध में प्रदर्शन जुलूस निकालने का आह्वान किया था, जिसे प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी। इधर, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस सोशल साइटों सहित सभी चौक चौराहों पर नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि शांति बिगाड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आईटी सेल भी सोशल साइटों पर नजर बनाए हुए हैं।