BREAKING NEWS

PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾15 साल की लड़की को अपने भाई से गर्भपात के खिलाफ सुनवाई करेगा केरल HC ◾

राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस लगातार इसका  विरोध कर रही है । कांग्रेस को बार बार कह  रही है कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे और राहुल तो कोर्ट के सामने कह ही चुके है कि वो मोदी सरनेम मामले में माफी नहीं मांगेगे।
इन सबके बीच विपक्ष भी राहुल के सुर में अपनी आवाज उठा रहे है। लेकिन राहुल की सदस्यचा जाने के बाद नीतीश कुछ भी कहने से परहेज  कर रहै है वैसे तो नीतीश हमेशा दूसरा दरवाजा तैयार रखते है। लेकिन विपक्ष को एकजुट करने के लिए मोदी सरकार को हराने के लिए लड़ाई लड़ने वाले नीताीश दूर क्यों है।
राहुल गांधी के समर्थन में विपक्षी पार्टी एक साथ दिखी
 नीतीश के अलावा सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने भी बीजेपी का विरोध किया है इसी तरह आरजेडी भी राहुल की सदस्यता खत्म होने के बाद खुलकर विरोध कर रही है। लेकिन बिहार में कांग्रेस के साथ मिलकर  बीजेपी को हराने वाले नीतीश ने चुप्पी साधी हुई है । एसे में  एक बार फिर नीतीश कुमार पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे है।
राहुल को लेकर हो रहे प्रदर्शन  से दूर रहे नीतीश
हद तो तब हो गई जब बिहार मे कांग्रेस बीजेपी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन फिर भी नीतीश की पार्टी का एक भी विधायक प्रदर्शन में नजर नही  आए। वहीं बाकि विपक्ष की  बात करें तो आरजे़डी सीपीएएम , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और लेफ्ट पार्टियों के विधायक राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हुए थे।
नीतीश बीजेपी में फिर से शामिल हो सकते है
ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि नीतीश वापस से बीजेपी में जा सकते है। नीतीश कुमार ने लास्ट टाइम जब बीजेपी से नाता तोड़ा था। तो वो बीजेपी पर खुब भड़के थे। वो बीजेपी पर अकसर हमलावर रहते है। वो बार बार कहते है कि विपक्ष को एकजुट करके बीजेपी को हराना है । लेकिन  अब नीतीश के  बीजेपी को लेकर तेवर अलग नजर आ रहे है। असलिए कयास लगाए जा रहे है कि नीतीश फिर से बीजेपी का दामन थाम सकते है।