बिहार सरकार ने मंगलवार को कहा कि बक्सर जिले के चौसा के पास से गंगा नदी से तैरते हुए 71 शवों को बरामद किया गया, जिसका प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। सरकार का दावा है कि सभी शव उत्तर प्रदेश से बहकर आए हैं।
बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल राज्य के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंगलवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार सरकार ने बक्सर जिले के चौसा के निकट गंगा नदी में बहते हुए शवों की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मामले में संज्ञान लिया है। यह शव उत्तर प्रदेश से बहकर बिहार आए हैं। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि ये सभी शव चार-पांच दिन पुराने हैं।"
1/3 The Bihar Government is seized of the matter of unfortunate case of floating mortal remains in river Ganga, near Chausa village in Buxar district. The bodies have floated into Bihar from UP. Upon postmortem, our doctors have confirmed that these are 4-5 days' old bodies.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 11, 2021
नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाने वाले झा ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बरामद 71 शवों का अंतिम संस्कार प्रोटोकॉल से कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की सीमा पर रानीघाट में गंगा नदी में जाल लगा दिया गया है। हमलोगों ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे अलर्ट रहें और बक्सर जिला प्रशासन भी अलर्ट है। हमने सभी को सलाह दी है कि वे मृत व्यक्ति और गंगा मां को पूरा सम्मान दें।"
2/3 Hon CM Shri @NitishKumar is pained at both the tragedy as well as harm to the river Ganges. He has always been particular about the purity and uninterrupted flow of the river and has asked administration to intensify patrolling to ensure this is not repeated.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 11, 2021
इस घटना से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दुखी बताए जाते हैं।
मंत्री झा ने एक अन्य ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना और गंगा नदी को पहुंचे नुकसान से दुखी हैं। खास तौर से वे गंगा नदी की शुद्धता और निरंतर प्रवाह को लेकर चिन्तित रहते हैं। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि क्षेत्र में गश्ती और बढ़ाई जाए जिससे इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो।"
3/3 Last rites of 71 bodies performed as per protocols. A net has been placed in Ganges in Ranighat, bordering UP & Bihar. We've advised UP administration to be vigilant; our district admin is keeping vigil too. Advise all to give all respect to those dead, and Maa Ganges.
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) May 11, 2021
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बक्सर के चौसा में गंगा नदी में कई शवों को तैरते हुए देखा गया था। इसके बाद क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई है।