बिहार : हाल ही में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से गुपचुप मुलाकात की। घंटों चली इस मुलाकात पर सीएम नीतीश कुमार ने तो 'कुछ खास बात नहीं हुई' कहकर टाल दिया लेकिन पीके की प्रतिक्रिया का इंतज़ार राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले लोग बड़ी ही बेसब्री से कर रहे थे।
हालांकि प्रशांत किशोर को स्पष्ट बयां तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिससे कुछ तो संकेत मिल ही रहे हैं। सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद पीके ने ट्विटर पर रामधारी सिंह 'दिनकर' की रश्मिरथी की दो पंक्तियां पोस्ट की, जो "तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा, आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?" हैं।
बीते मंगलवार को हुई इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में दोनों के दोबारा एक साथ आने की अटकलों की चर्चा चल पड़ी है। मुलाकात के बाद खुद नीतीश ने ये कहा कि प्रशांत किशोर उनसे मिलना चाहते थे, और पवन वर्मा ने उनसे पीके की मुलाकात करवाई।तेरी सहायता से जय तो मैं अनायास पा जाऊंगा,⁰आनेवाली मानवता को, लेकिन, क्या मुख दिखलाऊंगा?
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) September 15, 2022
…दिनकर
नीतीश कुमार से मुलाकात को लेकर जब इससे पहले पीके से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। लेकिन नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि उनकी और प्रशांत किशोर की मुलाकात हुई थी। प्रशांत किशोर से मुलाकात को लेकर नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा 'उन्हीं से मालूम कीजिए। कोई खास बात नहीं हुई। सामान्य बातचीत हुई है।'
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से प्रशांत किशोर और नीतीश कुमार एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे में नीतीश कुमार और पीके की मुलाकात ने दोनों नेताओं के साथ आने की खबरों ने ज़ोर पकड़ लिया है। हालांकि इस मुलाकात का उद्देश्य क्या था, ये अभी साफ़ नहीं हुआ।