BREAKING NEWS

राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾शशि थरूर बोले- राहुल का अयोग्य ठहराया जाना भाजपा के लिए आत्मघाती गोल◾राहुल के समर्थन में उतरे प्रशांत किशोर, बोले- केंद्र को दिखाना चाहिए था बड़ा दिल◾किरेन रीजीजू बोले, सरकार और न्यायपालिका के बीच मतभेद का मतलब टकराव नहीं◾अरविंद केजरीवाल का बड़ा बयान, कहा- 'फ्री बिजली बंद करने की साजिश रच रहे LG' ◾

श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं के बीच बंटेगा आयुष काढ़ाः मंगल पांडेय

पटना। स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में  कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं को निःशुल्क आयुष काढ़ा बांटेगा। इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच, सुल्तानगंज (भागलपुर), एचएससी तेघरा, तारापुर (मुंगेर) एवं जिलेबिया, (बांका) में स्थापित अस्थायी कांवरिया शिविर चयनित किये गये हैं। श्री पांडेय ने कहा कि एक माह तक चलने वाले श्रवाणी मेला में श्रद्धालुओं को कांवरिया पथ पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रति स्वास्थ्य विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। 24 घंटे चिकित्सा सुविधा एवं जरूरी दवाओं के साथ-साथ आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से लैस 17 अल्सा (एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) और 40 बल्सा (बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस) एंबुलेंस मेला क्षेत्र में लगाये गये हैं। 

श्री पांडेय ने कहा कि कांवरिया पथ पर लगाये गये 48 अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में दो बेड वाले कमरे के अलावे 58 प्रकार की सामान्य और 16 प्रकार की इमरजेंसी दवाएं उपलब्ध करायी गई है। सातों दिन 24 घंटे चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स व पारामेडिकल स्टाफ्स की प्रतिनियुक्ति की गई है। राज्य आयुष समिति द्वारा कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा वितरण किया जायेगा। चयनित तीनों स्थानों पर काढ़ा के वितरण का अनुश्रवण जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी, भागलपुर तथा जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी, मुंगेर द्वारा किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के अनुश्रवण के के लिए तीनां शिविरों में पांच-पांच यानि 45 आयुष चिकित्सकों की तीन पालियों में प्रतिनियुक्ति की गई है। श्रद्धालुओं को काढ़ा एवं दवा उनकी स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर चिकित्सकों की अनुमति के पश्चात वितरित की जाएगी।

श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में एक ओर जहां कोरोना पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीन देने की प्रक्रिया तेज है, वहीं श्रावणी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष काढ़ा के जरिये इसके प्रभाव को कम करने की कोशिश की जा रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूर्व में भी काढ़ा के उपयोग से संक्रमण को रोकने में सहायता मिली है। स्वास्थ्य मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्वास्थ्य शिविरों में चिक्त्सि सुविधाओं की मानीटरिंग के लिए पटना स्थित राज्य स्वास्थ्य समिति में राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। कोरोना संक्रमण से बचाव, कोरोना जांच एवं टीकाकरण के प्रति कांवरियों के बीच जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कांवरिया पथ पर पोस्टर, होर्डिंग और बैनर लगाए गए हैं।