बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में शुक्रवार की शाम यानि की कल एक भीषण हादसे की खबर सामने आई थी जहां ईट के भट्टे की चिमनी में विस्फोट होने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मोत ही गई है और लगभग 10 लोग घायल बताए जा रहे है। अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर दुख भी व्यक्त किया है ।
भट्टे की चिमनी में राख हुए 7 मजदूर
इतना ही नहीं मरने वालों के परिवार के लिए मुआवजें का भी एलान किया है। दरअसल राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने की है। जानकरी के मुताबिक बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी घटना और शोक जताया और कहा कि "ईश्वर प्रभावित परिवारों को यह क्षति सहन करने की शक्ति दे ''।
साथ ही साथ अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज मिले। दूसरी और देखा जाये तो घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
PM मोदी ने मदद का किया एलान
वायरल वीडियो में घटना की भयावहता को देखा जा सकता है। वीडियो में लोग इधर-उधर भाग रहे है। ईट के भट्टे की चिमनी की विस्फोट होने के कारन ये बड़ा हदसा हुआ था जिसमे 7 लोग दर्दनाक तरीके से मरे और फिलहाल 10 लोग घायल बातये जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार इस साल चिमनी पहली बार फूंकी जा रही थी और उद्घाटन के समय ही चिमनी में विस्फोट हो गया था। चश्मदीद गवाह ने अनुसार चिमनी में जरूरत से ज्यादा लकड़ी भर दी गई थी और जिससे आग और धुएं का प्रेशर ज्यादा बनने से तेज धमाका हुआ।