लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नड्डा का RJD पर तंज, जिनके कारण पूरा बिहार कर गया था पलायन, वे नौकरी देने की कर रहे हैं बात

जेपी नड्डा ने कहा, “तेजस्वी को मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा। और जब जगत प्रकाश भाषण देंगे और मोदी की तस्वीर होगी तो लोगों को एलईडी युग याद आएगा।”

बिहार चुनावों में मतदाताओं को साधने की राजनीतिक दलों की कवायदें तेज हैं। महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सत्ता में आने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया है। उनके इस वादे पर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, जिनके कारण पूरा बिहार पलायन कर गया था, वे अब रोजगार देने के वादे कर रहे हैं। 
बेतिया में बीजेपी समर्थकों के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘राजद में बेटा कहता है कि मैं आपको रोजगार दूंगा। जबकि इन्हीं के चलते सारा बिहार पलायन कर गया और लालू उस पर खुशी मनाते रहे।’’ ये क्या रोजगार देंगे? नौकरियां तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी हैं।’’ 

बिहार चुनाव में उठा पाकिस्तान का मुद्दा, CM योगी ने विपक्ष पर कसा तंज

आरजेडी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी की राजनीति ने लोगों को इतना जागरूक कर दिया कि बेटे को पिता की तस्वीर पोस्टर से हटानी पड़ रही है। तेजस्वी को मालूम है कि लालू की तस्वीर से लोगों को बिहार का लालटेन युग याद आएगा। और जब जगत प्रकाश भाषण देंगे और मोदी की तस्वीर होगी तो लोगों को एलईडी युग याद आएगा।’’ 
बिहार वासियों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के लिए जनादेश की अपील करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘‘आपको बीजेपी, वीआईपी, हम और जदयू को वोट इसलिए देना है क्योंकि मोदी अगर केंद्र रहते हैं और प्रदेश में नीतीश कुमार रहते हैं तो बिहार का विकास होगा।’’ नड्डा ने कहा कि 2014 के पहले कोई अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं रखता था और तब जाति, वर्ग, इलाके के आधार पर वोट मांगा जाता था। 
उन्होंने कहा, ‘‘ 2014 के बाद नरेंद्र मोदी ने राजनीति की चाल, चरित्र ही बदल डाला। यह तय हो गया है कि अब कोई आएगा तो काम के आधार पर ही आएगा।’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘‘दुनिया मोदी की तारीफ कर रही है और हमारे यहां राहुल गांधी पाकिस्तान की डफली बजा रहे हैं।’’ 
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा ‘‘सारी दुनिया कोविड-19 से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रही है जिसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी शामिल है। लेकिन राहुल गांधी कोरोना के संबंध में पाकिस्तान की बात कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान के मंच से भारत की निंदा कर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राष्ट्रीय (भावना) कहां है?’’ 

बिहार में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ-सचिन और सहवाग जैसी है BJP-JDU की जोड़ी

नड्डा ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में ऐसे दल भी है जो टुकड़े दुकड़े गैंग वाले लोग हैं। उन्होंने सवाल किया ‘‘क्या ये वही लोग नहीं है जिन्होंने हिंसा की थी और जिन्हें भारत की व्यवस्था में विश्वास नहीं है?’’ नड्डा ने अपने संबोधन में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त करने और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू होने का भी जिक्र किया। 
बीजेपी अध्यक्ष ने बिहार के लिए 1.25 लाख करोड़ रूपये के पैकेज को लागू किए जाने का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा ‘‘बिहार में 60 साल तक एक ही मेडिकल कॉलेज था। बाद में 3 प्राइवेट मेडिकल कॉलेज और खुले। लेकिन मोदी सरकार आने के बाद राज्य में 11 मेडिकल कॉलेज हमने दिए और यहां अब कुल 14 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं।’’ 
नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11.23 करोड़ इज्जत घर बनाए हैं और ‘‘बिहार में 1 करोड़ 28 लाख इज्जत घर बनाकर हमने महिलाओं को इज्जत प्रदान की है।’’ उन्होंने कहा ‘‘मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों को उनकी उपज की लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया है।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।