BREAKING NEWS

कांग्रेस ने पार्टी के सदस्यों की बुलाई बैठक, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुटता पर होगी रणनीति तैयार◾कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के 1,249 नए मामले दर्ज, संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत ◾ अमित शाह कल करेंगे मध्यप्रदेश में कमलनाथ के गृहक्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत◾विपक्षी दलों द्वारा राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर की गई चर्चा ◾बस मार्गों को प्रदर्शित करने के लिए ‘Digital Screens’ वाले नए ‘बस क्यू शेल्टर’ लगाए जाएंगे : कैलाश गहलोत◾ स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾

बिहार : जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत का सिलसिला जारी, मुजफ्फरपुर में 5 की मौत

बिहार में कथित तौर पर जहरीली शराब पीकर लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि अभी भी आधा दर्जन लोग बीमार बताए जा रहे हैं। इस दौरान हालांकि एक बार फिर कार्रवाई के नाम पर थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस का दावा है कि शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने शराब बंटवाई थी

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सभी मृतक नरोत्तम पंचायत के सीरिसियां और मानिकपुर गांव के रहने वाले वाले हैं। आरोप है कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने शराब बंटवाई थी, जिसे पीकर लोग पहले बीमार हुए और बाद में मौत हो गई। मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण शराब पीना ही प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कांटी थाना प्रभारी कुंदन कुमार और दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। इधर, मुजफ्फरपुर (पश्चिमी) के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि इस मामले में अब तक मुखिया प्रत्याशी सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस शराब के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है।

 पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है

गौरतलब है कि जिले के कांटी और मीनापुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के तहत सातवें चरण में 15 नवंबर को मतदान होना है। माना जा रहा है कि इसी चुनाव में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शराब बांटी गई थी। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरपुर जिले के सरैया और सकरा थाना क्षेत्र में पिछले महीने आठ लोगों की मौत कथित शराब पीने से हो गई थी। इससे पहले फरवरी महीने में भी मुजफ्फरपुर जिले में 10 लोगों की मौत शराब पीने से हो गई थी।

पंजाब : AG देओल के इस्तीफा के बाद से जारी है घमासान, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने दिया ये बयान