देश में त्योहारों का सिलसिला शुरु हो गया है। ऐसे में बिहार के किसानों को दीपावली के एक तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। बिहार के 8 लाख किसानों को इसका फायदा मिला है। 12वीं किस्त की 2000 की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।
8 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला
आपको बता दे कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में कंप्यूटर का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की राशि जारी किया। पीएम ने इसके माध्यम से किसानों को दिवाली को गिफ्ट दिया है।देशभर के 8 करोड़ किसानों को पीएम मोदी ने इस योजना का लाभ दिलाया गया। इस बार PM किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों की संख्या कम हुई है। ग्यारहवीं किस्त में 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2-2 हजार करके ही भेजी गई। ये किस्त तीन बार में किसानों के खाते में भेजी गई है।
अशुद्धि की वजह से खाते में नहीं पहुंचेगी राशि
जिन किसानों के खाते में राशि में राशि पहुंच चुकी है। उनके मोबाइल पर मैसेज मिलेगा। राशि नहीं मिलने पर किसानों को हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।जिन किसानों के पास मैसेज नहीं आया है, तो उन्हें अपने बैंक अकाउंट चैक करना चाहिए।अकाउंट में दिया गया आधार नंबर और अन्य जानकारियों की पड़ताल करनी चाहिए। सूचना में कोई अशुद्धि होने की वजह से राशि खाते में नहीं पहुंचेगी।