Bihar Education Department : शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप किया तैयार, अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक और छात्र

Bihar Education Department : शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप किया तैयार, अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे शिक्षक और छात्र

Bihar Education Department

Bihar Education Department : प्रदेश के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की अब ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया है। बता दें कि नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे। दूसरे चरण में ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ली जाएगी। ऑनलाइन उपस्थिति के लिए एक बटन स्कूल इन का और दूसरा स्कूल आउट का होगा।

Highlight : 

  • शिक्षकों की अब ऑनलाइन उपस्थिति होगी
  • शिक्षा विभाग ने मोबाइल एप तैयार किया
  • ई-शिक्षाकोष एप से छात्रों की उपस्थिति ली जाएंगी

शिक्षकों की अब ऑनलाइन उपस्थिति

नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप पर सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी लगेगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय को टैबलेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके पहले शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संबंधी आंकड़ा लिया जा रहा था।

एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे

इस नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे। दूसरे चरण में ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप से छात्र-छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ली जाएगी। ऑनलाइन उपस्थिति के लिए प्रधानाध्यापक व शिक्षक को दो बटन दिखायी देंगे। एक बटन स्कूल इन का और दूसरा स्कूल आउट का होगा। विद्यालय आते समय स्कूल इन और जाते समय स्कूल आउट का बटन क्लिक करेंगे। स्कूल इन बटन को क्लिक करते ही मोबाइल का कैमरा सेल्फ मोड में खुल जाएगा। उसके बाद कैप्चर बटन क्लिक किया जाएगा। उसके बाद उनका फोटो, तिथि, समय दिखाई देगा। फिर, कंफर्म बटन क्लिक करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।

जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने टीचर आईडी से ई-शिक्षाकोष एप पर लाग-इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पूर्व के टीचर आइडी उपलब्ध नहीं हैं अथवा भूल गए हैं, वे अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर पूर्व से जेनेरेटेट टीचर आइडी प्राप्त करें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।