BREAKING NEWS

केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾अलर्ट! झारखंड में H3N2 इन्फ्लूएंजा के दो मरीज मिले, कोविड मरीजों की संख्या 10 हुई ◾

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अटल जी के जयंती पर आयोजित क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार गोल्ड ने जीता अटल चैंपियनशिप का खिताब

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के जयंती पर आयोजित चार दिवसीय अटल बिहारी वाजपेई महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल मैच सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज ऊर्जा स्टेडियम में किया गया जिसमें बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय जी, पंचायती राज्य मंत्री  सम्राट चौधरी , भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री  ऋतुराज सिन्हा जी एवं बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष 

 मिथिलेश तिवारी जी शामिल हुए ।

इस अवसर पर बिहार सरकार के  स्वास्थ मंत्री श्री मंगल पांडेय जी ने कहा की अटल जी के जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। अटल जी सदैव महिला सशक्तिकरण पर बाल दिया करते थे ।

इस अवसर पर बिहार पंचायती राज्य मंत्री  सम्राट चौधरी जी ने कहा की सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ खेलते हुए अच्छे खेल का प्रदर्शन किया । इस प्रकार से महिला खिलाड़ियों को प्रदान करने के लिए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री  ऋतुराज सिन्हा ने कहा की बिहार में प्रतिभा की कमी नही है आज के मैच में जिस प्रकार से खिलाड़ियों ने खेल का प्रदर्शन किया वो कबीले तारीफ है  इन्ही खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी आने वाले दिनों में बिहार का नाम रौशन करते हुए नेशनल एवं इंटरनेशनल मैच खेलेंगी ।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष  मिथिलेश तिवारी जी ने कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ निरंतर खिलाड़ियों को उचित मान सम्मान प्रदान कर रही है एवं उन्हे उचित प्लेटफार्म दे रही है ।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक  सतीश राजू ने बताया की अटल जी के स्मृति में ये क्रिकेट चैंपियनशिप का योजन पिछले वर्ष से कराया जा रहा है भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के खिलाड़ियों के हर संभव मदद हेतु  संकल्पित है ।उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ के संजय सिंह एवं धर्मबीर पटवर्द्धन ने भी अपनी बात खिलाड़ियो के बीच रखी एवं बिहार क्रिकेट द्वारा खिलाड़ियो के लिए की जा रही सभी कार्यक्रम को विस्तार से बताया।

भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वनिधान में आयोजित और अनु आनंद फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित भारत रत्न अटल बिहारी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में बिहार गोल्ड ने बिहार बिहार ग्रीन को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया ।

प्लेयर ऑफ दी मैच सोनी ठाकुर को घोषित किया गया । प्लेयर ऑफ दी सीरीज वैदेही यादव को घोषित किया गया । बेस्ट बैटर प्रीति प्रिया, बेस्ट बॉलर टीम ब्लू की शैली रंजन, बेस्ट फिल्डर कोमल कुमारी को घोषित किया गया।उक्त अवसर पर बिहार क्रिकेट के हित मे सदैव चिंतन करने वाले वरीय क्रिकेटर पवन कुमार एवं अम्पायर आशीष सिन्हा जी को अटल बिहारी "बिहार खेल रत्न" सम्मान से सम्मानित किया गया।

टॉस जीत कर पहले खेलते हुए बिहार ब्लू ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 93 रनो का स्कोर खड़ा किया । वैदेही यादव 36 शिखा भारती 13 ने अच्छी बालेबाजी की। शोभना ने 18 रन दे कर 2 विकेट हासिल किए । स्वना निवेदिता, कोमल एवं सुधा ने एक एक विकेट लिए ।

जवाब में खेलने उतरी बिहार गोल्ड की टीम ने 18.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना कर मैच जीत लिया। सोनी ठाकुर ने 33 रन बनाए और navad रही ,निक्की 20, कोमल 17 एवं शोमना ने 15 रन बनाए । रचना , वैदेही, सूर्या एवं संध्या ने एक एक विकेट लिए ।

पुरस्कार वितरण समारोह का मंच संचालन प्रदेश सह संयोजक अंकुर वर्मा द्वारा किया गया, स्वागत भाषण प्रदेश सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, बिरेंद्र कुमार, कुमारी मनीषा, डॉ रितेश , सौरव चक्रवर्ती आदि शामिल हुए ।