BREAKING NEWS

ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾दिल्ली समेत 4 राज्यों में बदले बीजेपी ने अपने प्रदेशाध्यक्ष, 'ये है अब नए चेहरे' ◾Imran Khan ने किया दावा, कहा- हत्या की हो रही है साजिश◾श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 12 मछुआरे किए गिरफ्तार, पुदुकोट्टई में जोरदार प्रदर्शन◾CM पुष्कर सिंह धामी बोले- सरकार के कामकाज में तेजी लाने के लिए जवाबदेही तय होगी◾Rahul Gandhi की सजा के खिलाफ कांग्रेस हाईकोर्ट में करेंगी अपील◾CM केजरीवाल ने कहा- मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं◾केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल को मानहानि के मुकदमे में फंसाना ठीक नहीं, हम अदालत के निर्णय से असहमत'◾'वारिस पंजाब दे' के लिए विदेश से चंदा जुटाने को लेकर अमृतपाल सिंह की ब्रिटेन मूल की पत्नी पंजाब पुलिस के राडार पर आई◾राहुल गांधी की सजा से CM केजरीवाल को भी हो रहा कष्ट, AAP संयोजक ने बताया साजिश◾राहुल गांधी की सजा पर बोलें किरेन रिजिजू, राहुल के बयान के चलते डूब रही है कांग्रेस◾यूपी के करौली बाबा ने किया दावा, स्मृतियों को मिटाकर रोक सकता हूं रूस और यूक्रेन युद्ध◾नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की संसद का पास प्रस्ताव◾

वस्त्रनगरी भीलवाड़ा यात्रा के दूसरे दिन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने टेक्सटाइल इकाइयों का दौरा किया

कहा - टेक्सटाइल सेक्टर की बारीकियां समझने का मौका मिला, बिहार के काम आएगी जानकारी

वस्त्र नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर अपनी भीलवाड़ा यात्रा के दूसरे दिन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कई टेक्सटाइल कंपनियों की उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और टेक्सटाइल उद्योग की बारीकियां समझने की कोशिश की।

उन्होंने भीलवाड़ा के बिलियाखुर्द इलाके में स्थित सुविधि रेयान प्राइवेट लिमिटेड की कपड़े बनाने की यूनिट का दौरा किया और कंपनी के निदेशक मिलाप चंद जैन और राजेश कुमार जैन से बात कर इस उद्योग के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। सुविधि रेयान प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक इकाई में रेयान, कॉटन, डेनिम समेत कई तरह के कपड़ों का निर्माण होता है।

भीलवाड़ा दौरे के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिष्ठित टेक्सटाइल कंपनी संगम ग्रुप के चेयरमैन आरपी सोनी से भी मुलाकात की और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया जिसमें कई स्थानीय उद्योगपति मौजूद रहे।

भीलवाड़ा दौरे को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि टेक्सटाइल सिटी का उनका दौरा बहुत अच्छा रहा । भीलवाड़ा में उन्हें टेक्सटाइल जगत के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने जो सम्मान और समय दिया, उसके लिए वो आभारी हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा दौरे में उन्हें टेक्सटाइल उद्योग की बहुत बारीक जानकारियां हासिल हुई है जिसका इस्तेमाल बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने में होगा। 

भीलवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने श्री विशाल सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर का भी दौरा किया और कंपनी के एमडी राजेंद्र भालावत से मुलाकात कर टेक्सटाइल उद्योग के बारे में विस्तृत बात की। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2 दिनों के दौरे में उन्होंने वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से अपने उद्योग के नए विस्तार के लिए बिहार को चुनने की अपील की है।

भीलवाड़ा से रवाना होने से पहले बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी  के भी आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।