कहा - टेक्सटाइल सेक्टर की बारीकियां समझने का मौका मिला, बिहार के काम आएगी जानकारी
वस्त्र नगरी के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर अपनी भीलवाड़ा यात्रा के दूसरे दिन बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कई टेक्सटाइल कंपनियों की उत्पादन इकाइयों का दौरा किया और टेक्सटाइल उद्योग की बारीकियां समझने की कोशिश की।
उन्होंने भीलवाड़ा के बिलियाखुर्द इलाके में स्थित सुविधि रेयान प्राइवेट लिमिटेड की कपड़े बनाने की यूनिट का दौरा किया और कंपनी के निदेशक मिलाप चंद जैन और राजेश कुमार जैन से बात कर इस उद्योग के बारे में पूरी जानकारी हासिल की। सुविधि रेयान प्राइवेट लिमिटेड की औद्योगिक इकाई में रेयान, कॉटन, डेनिम समेत कई तरह के कपड़ों का निर्माण होता है।
भीलवाड़ा दौरे के दौरान बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रतिष्ठित टेक्सटाइल कंपनी संगम ग्रुप के चेयरमैन आरपी सोनी से भी मुलाकात की और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया जिसमें कई स्थानीय उद्योगपति मौजूद रहे।
भीलवाड़ा दौरे को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि टेक्सटाइल सिटी का उनका दौरा बहुत अच्छा रहा । भीलवाड़ा में उन्हें टेक्सटाइल जगत के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ने जो सम्मान और समय दिया, उसके लिए वो आभारी हैं। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा दौरे में उन्हें टेक्सटाइल उद्योग की बहुत बारीक जानकारियां हासिल हुई है जिसका इस्तेमाल बिहार में टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने में होगा।
भीलवाड़ा दौरे के दौरान उन्होंने श्री विशाल सूटिंग्स प्राइवेट लिमिटेड के दफ्तर का भी दौरा किया और कंपनी के एमडी राजेंद्र भालावत से मुलाकात कर टेक्सटाइल उद्योग के बारे में विस्तृत बात की। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2 दिनों के दौरे में उन्होंने वस्त्रनगरी भीलवाड़ा के उद्योगपतियों से अपने उद्योग के नए विस्तार के लिए बिहार को चुनने की अपील की है।
भीलवाड़ा से रवाना होने से पहले बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी के भी आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।
