BREAKING NEWS

जदएस MLA शिवलिंगे गौड़ा ने विधानसभा से इस्तीफा दिया, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना◾क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा की हत्या करने वाले का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया ◾केरल UDF राहुल गांधी के सपोर्ट में करेगी सत्याग्रह,अडाणी मुद्दे को दबाने का लगाया आरोप◾ BSP के खिलाफ दुष्प्रचार से होशियार रहे दलित समाज - मायावती◾BRS नेता ने PM Modi की डिग्रियों का उड़ाया मजाक◾कांग्रेस 4 अप्रैल की बैठक के बाद कर्नाटक के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी- सिद्धरमैया◾उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देने वाले नारायण राणे को कोर्ट ने बरी किया◾महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ठाणे में 'सावरकर गौरव यात्रा' का किए नेतृत्व◾भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर ने 2021-22 में बजट का 20 प्रतिशत कम उपयोग किया'◾NSA अजित डोभाल ने उज्जैन में किए महाकाल के दर्शन, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक ◾भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आबकारी नीति ‘घोटाले’ को लेकर केजरीवाल पर बोला हमला ◾7 अप्रैल को गौहाटी उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जयंती समारोह को राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी संबोधित ◾महाराष्ट्र : शिंदे गुट और बीजेपी ने ठाणे में निकाली सावरकर गौरव यात्रा, भगवा लुक में नजर आए कार्यकर्ता◾शशि थरूर ने कहा- कांग्रेस वास्तविक ‘केंद्र बिंदु’, छोटे दलों को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनने को प्रेरित करता◾Bihar News: हिंसा पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बंगाल के रास्ते पर जा रहा राज्य◾सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी सीबीआई के हीरक जयंती समारोह का करेंगे उद्घाटन◾पाकिस्तान में मंहगाई से बेहाल जनता, मार्च में दर्ज की गई सबसे ज्यादा महंगाई◾दिल्ली में कोरोना का अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग◾अनुराग ठाकुर ने TMC पर साधा निशाना, कहा- 'क्या हिंदुस्तान में अब ये होगा कि हम कहीं जलूस निकाल सकते हैं और कहीं नहीं'◾'मोदी सरनेम' मामले में 2 साल की सज़ा वाले CJM Court के फैसले को चुनौती देंगे राहुल गांधी ◾

बिहार शराब कांड : लापरवाही के आरोप में गोपालगंज थाना प्रभारी सस्पेंड

बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब का कहर बढ़ता ही जा रहा है। शराब पीने से मरने वालों की संख्या 11हो गई है। इस मामलें में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रशासन ने  मोहम्म्दपुर थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार और चैकीदार रंजीत राय को निलंबित कर दिया गया है। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि, अभी तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोगों को इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पाउच वाली शराब पीने से बिगड़ी हालत

पुलिस के मुताबिक, गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर थाने के कुशहर गांव में मंगलवार की शाम दो दर्जन से अधिक लोगों ने पाउच वाली जहरीली शराब पी थी जिसके  बाद से इनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने बताया कि, सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को चार लोगों की मौत हुई थी जबकि गुरुवार को यह आंकडा बढ़कर 10 तक पहुंच गया था। वैसे अपुष्ट खबरों के मुताबिक मरने वालों की संख्या 15 से ज्यादा बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य थाना क्षेत्रों में शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चंपारण में भी हुई है कई मौतें

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार मौत का कारण जहरीली शराब पीना ही बता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि गोपालगंज से सटे राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले में भी गुरुवार को जहरीली शराब पीने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है। पिछले सप्ताह मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। बिहार में किसी भी प्रकार की शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध है।