भागलपुर, (नवशक्ति): कश्मीर आतंकी हमला में मारे गए जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत वादे गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के घर रविवार को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज एवं सांसद चंदन सिंह पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया।
इस अवसर पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि मृतक के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने के लिए मैं सरकार से आग्रह करूंगा। जिससे के मृतक के परिजनों का जीवन-यापन करने में परेशानी ना हो, वही चंदन सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा मृतक के परिजनों को पहले सवा लाख का मुआवजा देने का घोषणा किया गया था, लेकिन मेरे पार्टी द्वारा जम्मू कश्मीर के राज्यपाल से मांग किया गया कि मृतक काफी गरीब है इसलिए इनको मुआवजा की राशि बढ़ाकर दी जाए, पार्टी के आग्रह पर मुआवजे की राशि को बढ़ाकर 6,25,000 किया गया।
बिहार सरकार ने भी 2,00,000 मुआवजा देने का घोषणा किया है, लेकिन हमारी पार्टी बिहार सरकार से मांग कर रही है कि परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिया जाए साथ ही दोनों सांसदों की ओर से कुल मिलाकर 10,000 की राशि परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव भी मौजूद थे।
