Bihar News: बिहार में गिरा एक और पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम

बिहार में गिरा एक और पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम

Bihar News

Bihar News: बिहार में निर्माणाधीन पुलों का गिरना लगातार जारी है। ताजा मामला बिहार के मधुबनी जिले से आ रहा है, जहां झंझारपुर में एक और निर्माणाधीन पुल गिर गया। पिछले 11 दिनों के अंदर बिहार में पुल गिरने की यह पांचवीं घटना है। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Highlights

  • निर्माणाधीन पुलों का गिरना जारी
  • 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां

मधुबनी में गिरा पुल

बिहार में पुल क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की साइड बीम भुतही बलान नदी में जलस्तर बढ़ने से गिर गई। बीम की बुधवार को ही ढलाई की गई थी। इसके समानांतर दो अन्य बीम पर भी असर देखा गया। पुल लगभग तीन वर्षों से बन रहा है।

bihar2 12

कार्य प्रगति पर था पुल



पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग, झंझारपुर पुल का निर्माण लगभग दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से करा रहा है। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग, नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है। इसके निर्माण का ठेका दरभंगा निवासी ठेकेदार अमरनाथ झा के पास है।

bihar3 13

तेज बहाव शटरिंग को बहा ले गया

मिली जानकारी के अमुसार बिहार के अलग-अलग जिलों में 18 जून से अब तक पांच पुलों के गिरने व धंसने की घटनाएं हो चुकी हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जहां शटरिंग की गई थी, वहां नदी में तेज बहाव के साथ जलस्तर में वृद्धि हो गई। पानी का तेज बहाव शटरिंग को बहा ले गया। इससे बीम टेढ़ी होकर लटक गई। इसके साथ इस स्पैन का स्ट्रैक्चर भी गिर गया। पूर्व में बना एक बीम सुरक्षित है। घटनास्थल पर निर्माणाधीन पुल का कोई जिम्मेदार उपस्थित नहीं था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 16 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।