Bihar News: मुंगेर पुलिस और STF की टीम लगातार अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसी छापेमारी के दौरान पांच अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्मित, अर्धनिर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने का सामन बरामद किया है।
Hghlights
मुंगेर के SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली कि मंदारे पहाड़ी इलाके में कुछ लोगों ने अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाई जा रही है। वहां अवैध तरीके से हथियार का बनाए जाते है। सूचना मिलते ही SP जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने एक टीम का गठन किया और शैडो ऑपरेशन चलाया।
शैडो ऑपरेशन के दौरान फैक्ट्री में छापेमारी की गई। वहां से पांच देशी पिस्टल, दो अर्धनिर्मित पिस्टल, पांच बेस मशीन, एक बैरल, सात निर्मित मैगजीन, एक ड्रील मशीन, सात अर्धनिर्मित मैगजीन, 20 पीतल की पट्टी, चार जिन्दा कारतूस, हथोड़ी, हेक्सा ब्लेड और रेती सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने के समान भी बरामद किए। फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया।
SP ने आगे जारकारी दी, एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि चार लोग मौके से फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस ने चार मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया कि एक पिस्टल बनाने के लिए उसे पांच हजार रुपये मिलते थे और वह 25 से 35 हजार में बाजार में बेचता था। साथ ही फरार सभी आरोपियों की तालाश जारी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।