BREAKING NEWS

खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी◾Delhi Weather Update: ​गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं◾PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ ◾गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम ◾राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई◾पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ ◾बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं◾ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर◾Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब ◾डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़◾JP नड्डा ने राहुल गांधी से किया सवाल, क्या भगवान राम व बजरंग बली का विरोध करना मोहब्बत है?◾ Manipur Violence: नहीं बुझ रही मणिपुर में हिंसा की आग,10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट पर पाबंदी◾राष्ट्रपति मुर्मू सूरीनाम में भारतीयों के आगमन की 150वीं Anniversary के अवसर पर आयोजित समारोह में हुई शामिल ◾punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई◾केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल अखिलेश यादव से मिलेंगे CM अरविंद केजरीवाल◾घर में नहीं लगा सकते तो केवल एक दिन इस पेड़ को केवल छू लेना,दरिद्र रोडपति भी बनेगें मालामाल ◾राष्ट्रपति मुर्मू ने सूरीनाम के समकक्ष से मुलाकात की, द्विपक्षीय साझेदारी को गहरा बनाने पर हुई चर्चा◾आज का राशिफल (06 जून 2023)◾ओडिशा रेल हादसा : आप नेता सौरभ भारद्वाज ने CBI जाँच पर केंद्र सरकार साधा निशाना ◾महाराष्ट्र में शिवसेना और BJP मिलकर लड़ेंगी चुनाव, शिंदे ने शाह से की मुलाकात◾

Bihar News: बिहार सरकार ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश, कहा- सुनिश्चित करें मंदिरों की जमीन की खरीद-ब्रिकी न हो

बिहार सरकार ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य में पंजीकृत मंदिरों और मठों से संबंधित भूमि सहित अचल संपत्तियों की खरीद, बिक्री न हो।जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सभी पंजीकृत मंदिरों और मठों की अचल संपत्ति का विवरण तुरंत बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड(बीएसबीआरटी) को प्रदान किया जाए ताकि इसकी वेबसाइट पर इसका विवरण अपलोड किया जा सके।

बीएसबीआरटी द्वारा हाल में जुटाए गए नए विवरण (35 जिलों से प्राप्त जानकारी के आधार पर) के अनुसार, राज्य में 2512 अपंजीकृत मंदिर या मठ हैं और उनके पास 4,321.61 एकड़ ज़मीन है।सरकार के विधि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पंजीकृत मंदिरों की कुल संख्या लगभग 2,499 है और उनके पास 18,456 एकड़ ज़मीन है।

Bihar Govt begins process to make deities owner of Temple land instead of  Priests | देवी-देवता बनेंगे मंदिर की जमीन के मालिक, इस राज्य में सरकार ने  शुरू की प्रक्रिया | Hindi

प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण सुनिश्चित

बिहार के विधि मंत्री शमीम अहमद ने कहा, “ यह गंभीर चिंता का विषय है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में अब भी 2,512 गैर पंजीकृत मंदिर, मठ और न्यास हैं। उन्हें बीएसबीआरटी में खुद को पंजीकृत करवाना होगा।”मंत्री ने कहा, “ सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐसे अपंजीकृत निकायों का प्राथमिकता के आधार पर पंजीकरण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारियों को खासतौर पर यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि 2499 पंजीकृत मंदिरों या मठों की भूमि सहित अचल संपत्तियों की उनके जिलों में बिक्री या खरीद न हो।”

बिहार में मठ-मंदिरों की बेची जमीन वापस लेगी सरकार, आनलाइन मंगवा सकेंगे भूमि  का नक्शा - Government will take back the land sold of monasteries and  temples in Bihar, will be able

अनाधिकृत दावों से बचाने के लिए पंजीकरण जरूरी

अहमद ने कहा, “ राज्य सरकार उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी जो पंजीकृत मंदिरों, मठों या न्यासों की संपत्तियों की अवैध खरीद-बिक्री में लिप्त होंगे। इसके अलावा, बीएसबीआरटी में पंजीकरण नहीं करवाने वाले मंदिरों, मठों, न्यासों और धर्मशालाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”मंत्री ने कहा कि बिहार हिंदू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 के अनुसार, बिहार में सभी मंदिरों/मठों, न्यासों और धर्मशालाओं को बीएसबीआरटी में पंजीकृत कराना चाहिए।अहमद ने कहा कि इन पंजीकृत/गैर पंजीकृत मंदिरों की संपत्तियों को अनाधिकृत दावों से बचाने के लिए पंजीकरण जरूरी है, क्योंकि इसमें बड़े पैमाने पर अनिमियतता पाई गई हैं और ऐसे मंदिर/मठों के पुजारी अचल संपत्तियों के मालिक बनकर उनकी खरीद-फरोख्त कर रहे हैं।