बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर में खुशियों का माहौल है। उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बच्ची को जन्म दिया है। बता दें तेजस्वी यादव के पिता बनते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को खूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद. ईश्वर आपके परिवार को सदा खुश रखें।
पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी। बिटिया रानी को ख़ूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद, ईश्वर आपके परिवार को सदा ख़ुश रखें। https://t.co/8C1pLLd6Nc
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 27, 2023
आपको बता दें तेजस्वी यादव के पिता बनने पर उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने कई ट्वीट कर खुशी जताई।लिखा- "बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आई है, खुशियों की संग सौगात लाई है दादा-दादी बनने की खुशी में मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है."
बनकर नन्हीं सी परी
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
मेरे घर मेहमान आई है
खुशियों की संग सौगात लाई है
दादा-दादी बनने की खुशी में
मम्मी-पापा के चेहरे पे जो मुस्कान लाई है.. pic.twitter.com/3qlhQhaQ5c
एक अन्य ट्वीट में रोहिणी ने लिखा- "भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे, मेरे घर में खुशियों का सदा यूं ही वास रहे, मन सुख के सागर में गोते भरे. पापा बनने की खुशी में भाई तेजस्वी के चेहरे पे ऐसी खुशियां झलके."
भाई-भाभी के चेहरे पर खिली मुस्कान रहे
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 27, 2023
मेरे घर में खुशियों का सदा यूँही वास रहे🙏
मन सुख के सागर में गोते भरे
पापा बनने की खुशी में
भाई तेजस्वी के चेहरे
पे ऐसी खुशियां झलके.. pic.twitter.com/s11XwLLWo4