BREAKING NEWS

अलर्ट! कोरोना की वापसी से घबराई सरकार, PM मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक ◾कोरोना की वापसी! केरल में 172 नए मामले सामने आए, सरकार ने सभी जिलों को किया अलर्ट ◾CM योगी ने कहा- मिशन शक्ति कार्यक्रम बना मिसाल,अनेक राज्यों में भी मिली मान्यता ◾PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने सबसे तेज गति से 5-G मोबाइल प्रौद्योगिकी शुरू की ◾आबकारी नीति : Money Laundering मामले में Manish Sisodia को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल ◾ कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बड़ा दावा, कहा- 'कर्नाटक के सीएम के रूप में फिर से करुंगा वापसी' ◾UAPA के तहत वर्ष 2022, 2023 के दौरान 23 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित किया गया : सरकार◾लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती ◾सरकार अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी से सभी तीन Landfill Sites को हटाने की बना रही है योजना : कैलाश गहलोत◾दिल्ली विधानसभा का मौजूदा सत्र 27 मार्च तक बढ़ाया गया, ये है वजह ◾Bihar News: CM नीतीश कुमार को फोन पर मिली थी जान से मारने की धमकी, सूरत से शख्स को किया गिरफ्तार ◾ कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने किया दावा- सत्ता में मुख्यमंत्री के रूप में फिर से लौटूंगा◾यूपी: छात्रा से छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आरोपी युवक की तालाब में डूबने से मौत, गर्माया माहौल ◾अडानी के मुद्दे पर कांग्रेस का PM मोदी से 100वां सवाल- हम सौदा करने के लिए तैयार नहीं◾SC की कमेटी होगी "क्लीन चिट कमेटी", JPC पर कोई 'डील' नहीं : कांग्रेस◾बंगाल में DA की मांग को लेकर 30 मार्च को सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सरकारी कर्मचारी◾दिल्ली बजट में राज्य के लोगों को बड़ी सौगात, 'बनेंगे 3 डबल डेकर फ्लाईओवर' ◾इंदौर के इंडेक्स हॉस्पिटल को आयुष्मान योजना से किया निलंबित◾ पाकिस्तान के PTI नेता आतिफ मुनसिफ खान की कार पर रॉकेट से हमला, 10 की मौत, 2 घायल ◾Kangana Ranaut ने फिर लिया Diljit Dosanjh से पंगा, बोलीं- गिरफ़्तारी का अगला नंबर तुम्हारा है....◾

कॉलगर्ल के खुलासे से बिहार पुलिस महकमा शर्मसार, 20 साल की लड़कियों के साथ अफसर करते थे रातें रंगीन

पंजाब केसरी ब्यूरो भागलपुर:  बिहार पुलिस के कई अफसरों ने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है। पुलिस ने दामन पर कई दाग लग गए। मधेपुरा पुलिस के कई पुलिस अफसर रात रंगीन करने के लिए बाहर से 20 साल की लड़की को मंगवाते थे। यह धंधा यहां काफी दिनों से चल रहा था। लड़की को पुलिस अधिकारी तक पहुंचाने का काम करने वाली एक महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने कई सनसनीखेज राज खोले। इसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

मधेपुरा एसपी राजेश कुमार हाल में छुट्टी पर गए थे। मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे एसपी के चार्ज में थे। एसपी ने अपना सरकारी मोबाइल डीएसपी को दे दिया था। यह मोबाइल एक कॉलगर्ल के हाथ लग गया। कहा जा रहा है कि इस मोबाइल के अलावा एक और मोबाइल भी उसके हाथ लगा है, जो डीएसपी का है। एसपी का मोबाइल सहरसा की एक महिला के पास मिली। महिला को मोबाइल के साथ बरामद किया गया। डीआइजी कार्यालय में महिला से लंबी पूछताछ की गई।

महिला ने मधेपुरा के कई पुल‍िस अधिकारियों की पोल खोल दी। महिला ने कहा कि कई अधिकारी उससे लड़की मंगवाते थे। अधिकारियों की इच्‍छा रहती थी कि लड़की की उम्र 20 वर्ष के करीब हो। इसके बदले में उसे रुपये दिए जाते थे। लेकिन पुलिसिया धौंस के कारण रुपये काफी कम मिलते थे। कभी-कभी तो रुपये बाद में देंगे कहकर लड़की को भेज देते थे। महिला ने कहा कि एक घंटे लड़की के साथ बिताने के लिए मात्र तीन सौ रुपये दिए जाते थे। इससे ज्‍यादा समय अगर लड़की के साथ रहने की इच्‍छा हो तो पांच सौ देने होते थे। कुछ अधिकारी तो एक साथ दो-दो लड़की को बुलाते थे।

महिला के पास एसपी का मोबाइल कहां से आया, यह पूछे जाने पर उसने कहा कि वह डीएसपी के डेरा पर एक लड़की को लेकर गई थी। रिफ्यूजी कॉलोनी सुभाष चौक के पास से कॉल गर्ल को लेकर वहां पहुंची। सदर अस्पताल मधेपुरा उनका अवास है। पुलिस अधिकारी ने एक घंटे के लिए 300 रुपये देने का वादा किया। यह भी कहा कि इससे ज्‍यादा समय लगा तो 500 देंगे। महिला ने लड़की को पुलिस अधिकारी के पास भेज दिया। लेकिन लड़की को वापस लौटने पर पुलिस अधिकारी ने एक भी रुपये नहीं दिए। इसके बाद मौका पाकर लड़की ने दो मोबाइल पुलिस अधिकारी के कमरे से चोरी कर ली। महिला ने कहा कि वह लगातार यहां के पुलिस अधिकारियों को लड़की उपलब्‍ध करवा रही है।

अब जब महिला के पास मोबाइल बरामद हुए तो कोसी प्रक्षेत्र के डीआइजी शिव‍दीप लांडे काफी गंभीर हो गए हैं। उन्‍होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इधर, डीएसपी मुख्‍यालय अमरकांत चौबे इस घटना के बाद से अवकाश पर हैं। उन्‍होंने कहा कि उनका मोबाइल कहीं गिर गया था। मोबाइल कहां गिरा यह पता नहीं चला। किसी जरुरी काम से उन्‍हें आवकाश पर जाना पड़ा है। डीआइजी शिव‍दीप लांडे ने मधेपुरा के एसपी अमरकांत चौबे से इस संबंध बातचीत की है। उन्‍होंने सुपौल के एसपी को इस घटना पूरी जांच अपनी निगरानी में कराने को कहा है।