Bihar Politics: हाज़ीपुर सीट को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, चिराग की घोषणा पर पशुपति ने कही ये बड़ी बात

Bihar Politics: हाज़ीपुर सीट को लेकर भिड़े चाचा-भतीजा, चिराग की घोषणा पर पशुपति ने कही ये बड़ी बात
Published on

बिहार में चाचा-भतीजा यानी लोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस और लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बीच हाज़ीपुर
सीट को लेकर शुरू विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। NDA के दोनों घटक दल सीटों को लेकर आमने-सामने हैं।

पारस ने चिराग को दी धमकी

पिछले दिनों चिराग पासवान ने हाज़ीपुर से अपनी मां रीना पासवान को हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ाने की घोषणा की थी। इसके बाद उनके चाचा पशुपति कुमार पारस ने धमकी देते हुए कहा कि वे अगर हाज़ीपुर से चुनाव में प्रत्याशी उतार सकते हैं, तो हम भी जमुई से प्रत्याशी उतार सकते हैं। पारस जहां हाज़ीपुर से सांसद हैं, वहीं चिराग जमुई से सांसद हैं।

एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने हाज़ीपुर पहुंचे पारस ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि चिराग बिहार की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ लें, क्या दिक्कत है। पत्रकारों ने जब चिराग के बयान के संबंध में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर हाज़ीपुर में चिराग पासवान अपनी मां को लड़ा सकते हैं तो हम भी जमुई में किसी को उतार सकते हैं। NDA गठबंधन के हम स्थाई सदस्य हैं और विश्वासी सहयोगी हैं। कोई आदमी अभी आकर हुलूक- हुलूक करता है। कल वह आदमी NDA में रहेगा नहीं, इसकी गारंटी है क्या।

दो धड़ों में बंट गई थीं लोजपा

उल्लेखनीय है कि लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन के बाद लोजपा दो धड़ों में बंट गई। एक गुट का नेतृत्व पारस कर रहे तो दूसरे धड़े का नेतृत्व चिराग के हाथ में है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com