लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

बिहार के उद्योग के लिए दीपावली का बंपर तोहफा मिला है – शाहनवाज

बिहार में इथेनॉल उद्योग की स्थापना की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बिहार का इथेनॉल का कोटा दोगुना हो गया है और बिहार में अब कम से कम 17 इथेनॉल उत्पादन इकाइयों का खुलना तय हो गया है।

बिहार में इथेनॉल उद्योग की स्थापना की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। बिहार का इथेनॉल का कोटा दोगुना हो गया है और बिहार में अब कम से कम 17 इथेनॉल उत्पादन इकाइयों का खुलना तय हो गया है।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ लगातार संवाद और कोशिशों का शानदार परिणाम मिला है। बिहार के इथेनॉल का कोटा 18.5 करोड़ लीटर से बढ़कर दोगुना यानी 36 करोड़ लीटर हो गया है और इसके साथ ही बिहार में 17 इथेनॉल उत्पादन इकाइयां का खुलना तय हो गया है। ये उत्पादन ईकाईयां मुजफ्फरपुर, भोजपुर, नांलदा, पूर्णियां, बक्सर, बेगुसराय, मधुबनी, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और भागलपुर समेत कई जिलों में लगेंगी।
1635939861 1
उऩ्होंने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी जी के शुक्रगुजार हैं कि छोटी दिवाली के दिन बिहार को बड़ा तोहफा मिला है। लेकिन हम यहीं रुकने वाले नहीं हैं। बिहार मांगे मोर। हमारे यहां 30,382 करोड़  के निवेश प्रस्ताव इथेनॉल उद्योग लगाने के लिए आए हैं और हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक कि बिहार के हर जिले में ये उद्योग नहीं लग जाएगा।
सैयद शानहवाज हुसैन ने कहा कि इस कामयाबी को हासिल करने के लिए बहुत मेहनत हुई है। जब भी कोई कठिनाई आई, हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को अवगत कराया और उनके निर्देश पर हमने हर दरवाजा खटखटाया जहां से कुछ उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में अमित शाह जी, पीयूष गोयल जी, हरदीप सिंह पुरी जी हर किसी से बिहार के लिए बात की और नतीजा आप सबों के सामने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री किसान पुत्र हैं और किसानों की आदमनी बढ़े, इसके लिए वो हमेशा फिक्रमंद रहते हैं। उन्होंने कहा कि इथेनॉल उदद्योग बिहार और खासकर बिहार के किसानों की जिंदगी का गेमचेंजर साबित होगा।
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2007 में ही सरप्लस अनाज से इथेनॉल बनाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन ये सच तब हुआ जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई। सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के औद्योगिकीकरण का सपना सच होकर रहेगा।बिहार में इथेनॉल उद्योग की स्थापना की प्रगति की जानकारी देने के लिए पटना के मौर्या होटल में बुलाए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि तेल विपणन कंपनियों के टेंडर में बिहार की ज्यादा से ज्यादा प्रस्तावित इथेनोल इकाइयां आवेदन कर सकें, इसके लिए उनके विभाग ने निवेशकों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
सभी इकाइयों को उद्योग विभाग द्वारा लाइसेंस / क्लीयरेंस प्राप्त करने में पूरी मदद दी गयी । इसी का परिणाम है कि बिहार की ज्यादातर इकाइयाँ निविदा की अहर्ता शर्तों को पूरा करके चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि हम दिनों में नहीं बल्कि घंटों में निवेशकों को उद्योग लगाने की स्वीकृति दे रहे हैं और दस्तावेज तैयार करने में भी उनकी मदद कर रहे हैं।
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने सभी निवेशकों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि उद्योग विभाग द्वारा भविष्य में भी बिहार में उद्योग लगाने के इच्छुक निवेशकों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार में इथेनॉल उत्पादन इकाई लगाने के इच्छुक बचे हुए निवेशकों की भी चिंता उन्हें है और बिहार में ज्यादा से ज्यादा इथेनॉल उद्योग लगे इसके लिए आगे भी उनका प्रयास जारी रहेगा।
1635939869 2
प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेल विपणन कंपनियों के निविदा में सफल रही 17 कंपनियों के निदेशक या प्रतिनिधि भी मौजूद रहे और उन्होंने उद्योग मंत्री द्वारा किए गए अथक प्रयासों के लिए उनको शुक्रिया कहा।माइक्रोमैक्स के फाउंडर और बिहार में ईथेनॉल उद्योग के निवेशक उद्योगपति राजेश अग्रवाल ने कहा कि बिहार आने से पहले वो डरे हुए थे लेकिन यहां आने के बाद न सिर्फ उनका डर खत्म हुआ बल्कि उऩ्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के प्रयासों से इथेनॉल उद्योग लगाने का सपना सच करने का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल ईकाई लगाने के लिए वो दूसरे राज्य भी गए लेकिन जो वेल्कम और जो रेस्पॉंस बिहार में उऩ्हें मिला, वो हमेशा यादगार रहेगा।
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में इथेनॉल प्लांट लगाने जा रहे नेचुरल डेयरी के मालिक उद्योगपति हेमंत दास ने कहा कि अगर उद्योग मंत्री और उद्योग विभाग ने सक्रियता नहीं दिखाई होती तो आज शायद हम सब 17 ईथेनॉल ईकाईयों के प्रतिनिधि एक मंच पर नहीं होते। मधुबनी के लोहट में इथेनॉल उत्पादन ईकाई लगाने जा रहे वीनस विधान एग्रोटेक के निदेशक संजय सिंह ने कहा कि वो हरियाणा में उद्योग लगाने के बारे में सोच रहे थे लेकिन बिहार के उद्योग मंत्री और उद्योग विभाग ने ऐसा माहौल बनाया कि आज यहां वो इथेनॉल उद्योग लगाने जा रहे हैं। नालंदा में फैक्ट्री लगाने जा रहे चंद्रिका पॉवर के निदेशक रुहेल रंजन ने भी कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री का शुक्रगुजार हूं कि उऩ्होंने फोन कर करके उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया। मुजफ्फरपुर में इथेनॉल उद्योग लगाने जा रही भारत ऊर्जा डिस्टरलीज की निदेशक कोमल सिंह ने कहा कि बिहार के उद्योग मंत्री ने कहा कि आगे बढ़ो हम बिहार की युवा ताकत के साथ हैं।
सैयद शाहनवाज हुसैन ने कंपनी के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में इथेनॉल इकाइयों के लगने से राज्य सरकार के औद्योगिकीकरण के मुहिम को काफी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी इकाइयों में अच्छा प्रत्यक्ष रोजगार होने के साथ काफी बड़ी संख्या में अप्रत्यक्ष रोजगार का भी सृजन होगा। आगे इथेनॉल इकाइयों के बाय-प्रोडक्ट्स के प्रसंस्करण की भी इकाइयाँ बिहार में खुलेंगी।उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के किसानों से उनकी आय बढ़ाने का जो वादा है, बिहार के युवाओं से जो रोजगार सृजन का वादा है, वो सब पूरा होगा। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार का ये कार्यकाल उद्योग और रोजगार के कार्यकाल के रूप में जाना जाए, इसके लिए वो अपना एक एक पल बिहार को देने को तैयार हैं और दे रहे हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा, उद्योग विभाग के टेक्निकल डायरेक्टर पंकज दीक्षित और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।