Bihar: बिहार के गया में मंगलवार को वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। वंदे भारत ट्रायल ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस घटना में एक कोच के खिड़की का शीशे टूट गए। घटना के दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं था। इस ट्रेन को 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे।
Highlights:
खिड़की के कांच टूट गए
रेलवे के एक अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को टाटा से चलकर गोमो (नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन) होते हुए गया की तरफ आ रही थी। इसी बीच बंधुआ और टनकुप्पा स्टेशन के बीच किमी संख्या 455 के पास कुछ शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। जिसमें इंजन से सटे दूसरे कोच के सीट नंबर 4 की खिड़की के कांच टूट गए।
घटना की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में आरपीएफ का कहना है कि ट्रायल ट्रेन टाटा-पटना-टाटा अप वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर बंधुआ टनकुप्पा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 455 के आसपास अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारे जाने की घटना हुई है। बताया गया है कि उपनिरीक्षक आनंद आलोक रेल सुरक्षा बल पोस्ट गोमो साथ स्टाफ़ ट्रायल टाटा-पटना-टाटा अप वन्दे भारत एक्सप्रेस में गोमो से गया तक के लिए मार्गरक्षण ड्यूटी में तैनात थे।
मार्गरक्षण के दौरान क़रीब 11:10 बजे बंधुआ टनकुप्पा स्टेशन के मध्य किलोमीटर संख्या 455 के आसपास उक्त ट्रेन पर पूर्व दिशा से अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पत्थर मारा गया। जिससे उक्त ट्रेन का कोच MC 3-4 के विंडो का आउटर ग्लास ब्रेक हो गया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पत्थर चलाने वाले व्यक्ति की तालाश की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।