BREAKING NEWS

2024 लोकसभा चुनाव के लिए AAP से कोई समझौता नहीं, अध्यादेश पर भी समर्थन नहीं : दिल्ली कांग्रेस◾दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त: साहिल ने 16 साल की लड़की को चाकुओं से गोदा, मौत ◾पीएम मोदी ने साधा निशाना, कह- 'पूर्व की सरकारों ने लंबे समय तक पूर्वोत्तर के लोगों को विकास से वंचित रखा'◾तीन दिवसीय यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे कंबोडियाई राजा नोरोडोम सिहामोनी◾Punjab: BSF ने अमृतसर सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 2.7 किलोग्राम के नशीले पदार्थ बरामद◾दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान पहलवानों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर केटीआर ने केंद्र पर साधा निशाना ◾मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, हिंसा प्रभावित क्षेत्र का लेंगे जायजा◾गाजियाबाद : शादीशुदा Girlfriend को OYO होटल ले आया था Boyfriend, प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने लगाया फंदा◾ Madhya Pradesh: उज्जैन के महाकाल लोक मंदिर में तेज हवाओं के कारण 6 मूर्तियां गिरने से हुई क्षतिग्रस्त◾दिल्ली : ED ने आबकारी नीति घोटाले को लेकर किया बड़ा खुलासा, Manish Sisodia ने 43 Sim Cards का किया था इस्तेमाल◾खड़गे ने दिल्ली में बुलाई बैठक, CM गहलोत और सचिन पायलट भी होंगे शामिल, पार्टी के हित में ले सकते है आज बड़ा फैसला◾चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर बोले CM योगी, किसानों व श्रमिकों के लिए समर्पित था उनका पूरा जीवन◾बिना आईडी प्रूफ के 2000 के नोट बदलने के RBI के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका HC ने की खारिज◾Tamil Nadu: IT अधिकारियों को उनकी ड्यूटी करने से रोकने के आरोप में DMK के 2 नेताओं समेत 10 गिरफ्तार◾दिल्लीआबकारी नीति घोटाले में ED ने किया खुलासा, सिसोदिया ने 622.67 करोड़ रुपये किया अर्जित◾योगी सरकार ने लिया UP में Electric Buses के संचालन का निर्णय, 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना◾दिल्ली-NCR में एक बार फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, IMD ने दी 2 और तूफान आने की चेतावनी◾Wrestlers Protest: पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी और विनेश के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने किया केस दर्ज, दंगा भड़काने का लगा आरोप ◾पहलवानों पर पुलिस कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश विपक्ष ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना◾'सामना' में उद्धव ने संसद भवन उद्घाटन समारोह को लेकर PM मोदी को घेरा, संसद के कामकाज पर उठाए सवाल ◾

बिहार यूथ आईकॉन ने कैलेण्डर लॉच किया

पटना : ऐसे सितारे जिनके कार्यों की रोशनी से सारा समाज जगमगाता है उनको एक आसमान देने की छोटी कोशिश है बिहार यूथ आइकॉन कैलेंडर। नेक्सटजेन वल्र्ड, येलो स्टूडियो और हिन्दचक्र की ओर से आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में आज होटल एवीआर बेली रोड में बिहार यूथ आईकॉन कैलेण्डर लांच  किया गया। उद्यमी विशाल वर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने। कैलेण्डर लांचिंग के संबंध में नेक्सटजेन वल्र्ड के कुमार प्रभंजन एवं सतीश ने बताया कि हमारे बिहार के अपने जगमग सितारे को पहचान दिलाने के प्रति हमारा यह एक छोटा प्रयास है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत अपनी खास पहचान बनाई है और हमें जिनकी उपलब्धियों पर गर्व है।

उद्यमी विशाल वर्मा ने बताया कि यह सराहनीय पहल है। साथ ही बिहार में इस प्रकार का यह पहला इवेन्ट है, जिसमें बिहार के यूथ आईकॉन को कैलेण्डर के जरिये प्रस्तुत किया गया है। कैलेण्डर में पेश किए गए प्रदेश के युवाओं ने पक्के इरादे और जुनून से अपने फील्ड में खास मुकाम हासिल किया है। येलो स्टुडियो के फोटोग्राफर अनिमेश रंजन ने खूबसूरती से पिक्चर कैप्चर किया है। नेक्सटजेन वल्र्ड के कुमार प्रभंजन एवं सतीश कैलेण्डर के प्रोडयूसर हैं जबकि हिन्दचक्र के अवधेश झा और निष्ठा सौलंकी ने यूथ आईकॉन को सेलेक्ट करने का शानदार काम किया है। 

जनवरी पेज पर पटना में हाल में जलजमाव और बाढ़ में यूथ हीरो के रूप में काम करने वाले युवाओं को खूबसूरती से समर्पित किया गया है। फरवरी माह में आरजे विजेता व एक्टर, राईटर कृतिका गुप्ता एवं मार्च में सोशल वर्कर रीतु जायसवाल को जगह दी गई है। अप्रैल माह में मीडिया पर्सनैलिटी सुजीत श्रीवास्तव, नैन्सी और एकता वर्मा को स्थान दिया गया है जबकि मई माह में आर्ट सेग्मेन्ट्स से कार्टूनिस्ट पवन और कवि समीर परिमल को शामिल किया गया है। जून माह में स्पोर्टस से मनीष यादव और षिखा कुमारी तथा जुलाई माह में टीवी से उर्वषी वाणी और किड डांसर अर्निका को पेज पर जगह मिली है। अगस्त पेज पर सोशल इंटरप्रेन्योर मनीष कुमार सिंहए खुशी सिंह और सुमन सौरभ हैं।

सितम्बर माह में एडवेंचर स्पोर्टस के तब्ब्सुम अली और नन्दन दूबे हैं। अक्टूबर में स्टार्ट-अप इंटरप्रेन्योर रिचा राजपूत और अर्क मृगांक शामिल किए गए हैं। नवम्बर में फैशन मेकअप आर्टिस्ट रीमा पांडेय और फैशन डिजाइनर ऐमन खान शामिल किए गए हैं, जबकि दिसम्बर माह में सोशल एक्टीविस्ट विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा को जगह दी गई है।