BREAKING NEWS

स्वच्छ पेय क्षेत्र में 240 अरब डॉलर का निवेश करेगी केंद्र सरकार ◾आज से मनाया जा रहा देशभर में मुस्लिम समुदाय के पवित्र महीना का त्योहार रमज़ान, PM मोदी ने दी मुबारकबाद◾किन महिलाओं को नवरात्रि का व्रत नहीं रखना चाहिए,माता हो जाती है क्रोधित◾ जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- 'राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी' ◾आज का राशिफल (24 मार्च 2023)◾मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, ममता बनर्जी ने संघीय ढांचे को ‘मजबूत’ बनाने का संकल्प जताया◾राहुल को सजा मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाएगी कांग्रेस, राष्ट्रपति से भी मांगा समय ◾सांसद के भाषण के व्यापक प्रभाव से अपराध की गंभीरता बढ़ जाती है : अदालत ने राहुल मामले में कहा◾भारत और चीन अंतरराष्ट्रीय संबंधों को बेहतर बनाने और उन्हें अधिक लोकतांत्रिक बनाने में मदद करने के लिए मिलकर काम करेंगे◾मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- Rahul Gandhi को संसद से बाहर रखने का प्रयास हो रहा◾ममता बनर्जी और नवीन पटनायक के बीच हुई लोकतांत्रिक अधिकारों पर चर्चा◾ब्रिटिश केंद्रीय बैंक ने मुद्रास्फीति को नियंत्रण में रखने की कोशिश करने के लिए नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि की◾ओडिशा विधानसभा में महानदी जल विवाद को लेकर हुआ हंगामा, कार्यवाही को किया गया स्थगित ◾ राहुल की सजा पर NCP ने BJP पर किया पलटवार, बड़बोले देर-सबेर कानून की गिरफ्त में आएंगे◾CM योगी ने कहा- छह सालों में साढ़े पांच लाख से ज्यादा को नौकरी दी ◾राहुल गांधी की सजा के ऐलान पर प्रियंका गांधी ने कहा- 'मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे...'◾राहुल गांधी के समर्थन में उतरे थे केजरीवाल, 'बीजेपी ने किया तीखा हमला' ◾CM हेमंत सोरेन ने राहुल की सजा पर कहा- धनतंत्र के आगे जनतंत्र की कोई बिसात नहीं◾भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने High Court का दरावाजा खटखटाया◾महाराष्ट्र की विधानसभा में राहुल गांधी के पोस्टर को कथित तौर पर चप्पलों से मारने पर छिड़ा विवाद◾

मांझी के भगवान राम के खिलाफ दिए गए बयान पर भड़की भाजपा, कहा - 'न वोट बढ़ेंगे और न ही जनाधार'

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी द्वारा भगवान राम के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद गर्म सियासी पारा ठंडा नहीं पड़ रहा है। इस बयान के बाद सत्ताधारी गठबंधन के नेता भी इशारों ही इशारों में एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को मांझी ने भाजपा पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था तो शुक्रवार को भाजपा ने बिना किसी के नाम लिए पलटवार कर दिया। 

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि, कहा जाता है कि अगर अपनी डूबती राजनीति चमकानी हो तो किसी बड़े नाम वाले पर कोई आरोप लगा दीजिए। फिर भगवान राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं। सबका बेड़ा पार करते हैं। अपने नाम में राम का नाम रखने वाले नेताजी को राम नाम से एकाएक वितृष्णा होने लगी है तो समझिए कि उनका ध्यान किन वोटों पर है। 

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि यह जरुर है कि उनकी राजनीतिक जमीन और सिकुड़ जाएगी। यकीन न हो तो कांग्रेस और सपा को देख लीजिए। उन्होंने राम को काल्पनिक बताने वाले नेता से सवाल करते हुए कहा, इस्लाम, सिख, बौद्ध व इसाई आदि धर्मों में वर्णित महापुरुषों को वह सत्य मानते हैं या काल्पनिक? चिंता न करें जवाब नहीं आएगा। इनके निगाह में हिन्दुओं का सहिष्णु होना ही उनकी कमजोरी है। 

उन्होंने आगे कहा कि कुछ नेताओं का सेक्युलरिज्म बहुत ही विशेष होता है। उन्हें सिर्फ सनातन से दिक्कत होती है। भाजपा नेता ने इस बयान को अपने ट्विटर हैंडल पर भी लिखा है। इससे पहले मांझी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें भी मंदिरों में दलितों के प्रवेश के बारे में बोलना चाहिए। मांझी कर्नाटक की उस घटना का जिक्र कर रहे थे जहां मंदिर प्रशासन ने एक दलित पिता पर 23,000 रुपये का जुर्माना लगाया, जो मंदिर के द्वार के बाहर पूजा कर रहा था, लेकिन उसका दो साल का बेटा 4 सितंबर को इसमें प्रवेश कर गया। 

मांझी ने कहा, धार्मिक माफिया ऐसी घटना के बारे में कुछ नहीं कहेंगे। वे ऐसे मौकों पर चुप हो जाते हैं। कोई भी दलित समुदाय के मंदिरों में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने पर नहीं बोलेगा। वे दलित लोगों को मंदिरों में प्रवेश करना या धार्मिक किताबें पढ़ना पसंद नहीं करते हैं। मांझी ने ट्वीट में आगे कहा, मैं जो कुछ भी कह रहा हूं. सदियों के दर्द का नतीजा है, हमने अब तक अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया है। 

मांझी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें बिहार के स्कूली पाठ्यक्रम में रामायण को शामिल करने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि रामायण की कहानी सच्चाई पर आधारित नहीं है।