बिहार Train Reservation में लम्बी भीड़, दिवाली से ज्यादा भक्तों में छठ पूजा के लिए मची धूम

बिहार Train Reservation में लम्बी भीड़, दिवाली से ज्यादा भक्तों में छठ पूजा के लिए मची धूम
Published on
खुशियों का मौसम चल रहा है । जहां एक के बाद एक त्यौहारों की कतार लग रही है।  कभी दिवाली तो कभी भाई दूज, इन सभी त्यौहारों के बाद एक और ऐसा फेस्टिवल आता है जिसे बिहार के लोगों में दिवाली के उत्साह जितना ही मनाया जाता है। जब भी छठ के दिन नज़दीक आने लगते हैं वैसे ही  ट्रेनों में लम्बी कतारें लग जाती है।  और ऐसा सिर्फ साल में एक बार नहीं बल्कि हर साल देखा जाता है जहां बस अड्डों से लेकर रेलवे स्टेशनों तक टिकटों की लाइनों में लम्बी भीड़ उमड़ी हुई रहती है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिरकार हम ये आपको क्यों बता रहे हैं तो आपको बता दें की दिवाली के पुरे 6 दिन बाद छठ का त्यौहार मनाया जाता है।  और इस बार 17 नवम्बर को छठ मनाया जाएगा।  लेकिन छठ से पहले ही सरकार कई स्पेशल ट्रेनों को निकाल रही है ताकि त्यौहार के मौके पर किसी भी व्यक्ति को दिक्कत का सामना न करना पड़े।  आइये जानते हैं की इस मौके पर सरकार द्वारा क्या-क्या सुविधाएं मुहैय्या कराई गयी है ?
  • दिल्ली से पटना तक चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें, जी हाँ नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन चलाई जाएगी।  
  • राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 10, 13, 15 एवं 17 नवम्बर, 2023 तक ये ट्रैन चलेंगी।  
  • दिल्ली में बनाए गए 1000 से भी ज्यादा छठ घाट 

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com