लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पत्रकार एस.ए.शाद के असामयिक निधन शोक-संवेदना वयक्त की

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एस.ए.शाद के असामायिक निधन पर गहरी शोक-संवेदना वयक्त की है। अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.ए.शाद ने अपनी लेखनी की बदौलत विशिष्ट पहचान बनायी थी।

 पटना, (जे.पी.चौधरी) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एस.ए.शाद के असामायिक निधन पर गहरी शोक-संवेदना वयक्त की है। अपने शोक-संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि एस.ए.शाद ने अपनी लेखनी की बदौलत विशिष्ट पहचान बनायी थी। उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैय धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार एस ए साद के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इंजीनियरिंग फिल्ड में गोल्ड मेडलिस्ट श्री साद का कैंसर जैसे असाध्य रोग से असामयिक निधन दुखद है, अपनी कर्मठता से इन्होंने पत्रकारिता जगत में एक विशेष पहचान बनाई थी जिसकी क्षतिपूर्ति अपूरणीय है। ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवगंत आत्मा को चिरशांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को इस दु:खद बेला में संबल प्रदान करे।
वरिष्ठ पत्रकार एस. ए. शाद के निधन की खबर से बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड परिवार मर्माहत है। बिहार प्रदेश जदयू के अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य  बशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव संगठन व राज्यसभा में दल के नेता  आरसीपी सिंह, विधानपार्षद  संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, ललन सर्राफ, राष्ट्रीय सचिव  रविन्द्र सिंह, प्रदेश महासचिव डॉ.नवीन कुमार आर्यए  अनिल कुमार, चंदन कुमार सिंह एवं जदयू मीडिया सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अमरदीप समेत कई नेताओं ने उन्हें नम आंखों से याद कर अपनी श्रद्धांजलि दी। बशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने शोक-संदेश में कहा कि शाद साहब बिहार के पत्रकारिता जगत के सम्मानित हस्ताक्षर थे। उनसे मेरा बौद्धिक और आत्मीय लगाव रहा। जदयू के विचारों एवं कार्यक्रमों को लेकर वे हमेशा बड़ी गर्मजोशी से सकारात्मक सुझाव दिया करते। हमलोगों ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। आरसीपी सिंह ने उन्हें नमन करते हुए कहा कि शाद साहब जैसे निष्ठावान पत्रकार कम होते हैं। उन्होंने अपने लिए जो मापदंड बनाएए आजीवन उस पर कायम रहे। उन्हें भूलना मुमकिन नहीं। उन्हें मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। डॉ. नवीन कुमार आर्य ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वे निहायत नेक इंसान थे। उनके साथ मेरी कई स्मृतियां जुड़ी हैं जिन्हें मैं आजीवन संजो कर रखूंगा।  बिहार के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद शाद जी के असामयिक निधन पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री  उपेंद्र कुशवाहा ने गहरा शोक व्यक्त किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि मोहम्मद शाद जी का जाना मीडिया जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से यह प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति मिले और परिवारजनों को दुख सहन करने की शक्ति मिले। रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि शाद साहब अपनी लेखनी के दम पर मीडिया जगत में एक अलग पहचान रखते थे और उनके इतने जल्दी चले जाने से मीडिया जगत में शोक की लहर है। कांग्रेस नेता ललन कुमार,आजमी बारी ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार एस ए साद एक मिलन सार व्यक्ति थे। शाद साहब जैसे पत्रकार का असामयिक निधन पत्रकारिता के लिए अपूरणीय क्षति है। प्रेस मेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि एस ए साद वे लप्थ प्रतिशिष्ट जीवट वाले पत्रकार थे। उनके न रहने से पत्रकारिता जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।  शोक संवेदना वयक्त करने वाले में दयाशंकर तिवारी,सैयद इकबाल ईमाम जयकुमार झा,राजकुमार सिंह,राजीवनंदन त्रिपाठी,बृजेश गोस्वामी,राकेश कुमार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।