देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव के चलते कई नए-नए मुद्दे उतारे आपको बता दे कि इस बीच बिहार कास्ट सर्वे भी लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा मुद्दा बनाकर उभर रहा है। बिहार में हो रही जाती है जनगणना को लेकर और बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं जहां लोक जनशक्ति पार्टी यानी कि रामविलास के नेता चिराग पासवान ने मंगलवार के दिन सोशल मीडिया के जरिए बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए सर्वेक्षण के आंकड़ों पर आरोप लगाया और कहा कि इसमें पारदर्शिता की कमी है। इतना ही नहीं उन्होंने बिहार में सत्तारूढ़ सरकार के राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए भी आंकड़ों में हेरा फेरी करने का आरोप लगाया है।