Chirag Paswan: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की हुई जीत

Chirag Paswan: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की हुई जीत

Chirag Paswan

बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट चिराग पासवान की हुई जीत

Chirag Paswan: बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान की बड़ी जीत हुई है। उन्होंने ट्वीट कर मोदी के साथ कड़े रहने की अपील भी किया।

Highlights

  • चिराग पासवान विजयी हुए
  • 154117 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की
  • पीएम मोदी के साथ खड़े रहने का वादा की

चिराग पासवान(Chirag Paswan) की बड़ी जीत

बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने इस बार हाजीपुर से चुनाव जीत लिया है। चिराग का मुकाबला राजद के शिवचंद्र राम से था। चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से 1 लाख 54000 हजार से वोट से बाद जीत मिली है। वहीं विपक्ष से शिवचंद्र राम को हर का सामना करना पड़ा।

पीएम मोदी के साथ खड़े रहने का वादा

जीत के बाद चिराग पासवान(Chirag Paswan) ने जीत का जश्न मानते हुए सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर पीएम मोदी के साथ खड़े रहने का अपील किया। उन्होंने कहा “प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति हम सबमें एक नई ऊर्जा का संचार करती है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का ये स्नेह और प्यार मुझे गौरवान्वित करता है।”

 

5 सीटों में से 5 पर जीत

वहीं चिराग पासवान(Chirag Paswan) के पार्टी के अन्य 4 उम्मीदवार भी जीत रहे है बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी को कुल 5 सीटें मिली थी और पांचों सीटों से आगे चल रहे है।पांच सीट हाजीपुर, वैशाली, जमुई, खगडिया और समस्तीपुर पर मिली है। इन सभी पांच सीटों पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से बढ़त बनाये हुये हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + twelve =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।