बिहार में दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। बता दें इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई और अन्य लोग घायल हो गए है। इस दौरान बिहार में रेल हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है।बक्सर जिले में रघुनाथपुर स्टेशन के समीप बुधवार रात को आनंद विहार-कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए।
आपको बता दें शर्मा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "शोक संतप्त परिवारों के प्रति गंभीर संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
एक अलग पोस्ट में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और स्थानीय एजेंसियों के साथ-साथ अन्य एजेंसियों से संपर्क किया गया है।असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार को तड़के एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे।