CM नीतीश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बस हादसे पर जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा की।
CM नीतीश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बस हादसे पर जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
Published on
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा के निकट भदान गांव के पास हुये बस हादसे पर आज गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने बस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दुख के इस समय में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।
उन्होंने दुर्घटना में घायल हुये लोगों के जल्द स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रूपये अनुग्रह अनुदान एवं गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली को हादसे में घायल लोगों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा,"उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे में फिरोजाबाद और इटावा जिले की सीमा के समीप भदान गांव के पास हुआ बस हादसा दुःखद। राज्य सरकार द्वारा मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रु० एवं घायलों को 50 हजार रु० दिया जाएगा।"
बता दें कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य घायल हो गये। दिल्ली से बिहार के मोतीहारी जा रही प्राइवेट बस फिरोजाबाद जिले के नंगला खंगर क्षेत्र में माइल स्टोन 7।72 के पास खरे ट्रक से टकरा गई। बस में सवार अधिकांश लोग बिहार के रहने वाले हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com