लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

नौ साल की चुप्पी पर कांग्रेस का है पीएम से नौ सवाल : आलोक शर्मा

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ वर्षों के शासन काल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने देशभर में संवाददाता सम्मेलन करके उनकी सरकार से नौ सवालों को रखा।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नौ वर्षों के शासन काल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने देशभर में संवाददाता सम्मेलन करके उनकी सरकार से नौ सवालों को रखा। इसी कड़ी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि  देश के लिए महत्वपूर्ण तीन नीतियों समाज नीति, अर्थ नीति और विदेश नीति को छोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल भाषण और मन की बात के अलावे उनकी सरकार ने नौ वर्षों में कुछ नहीं दिया। पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल महंगे हो गए, दो करोड़ रोजगार देने के बजाए हर साल उतने ही बेरोजगारी को बढ़ावा दिया। डिफेंस में अग्निपथ योजना लाकर युवाओं को परेशान किया और विरोध करने पर उनपर मुकदमे लाद दिए उनसे कब छुटकारा देंगे उन प्रतियोगी छात्रों को, यूपीएससी में जाने का रास्ता कठिन कर दिया।1685188911 congress 2
नोटबन्दी पर जब पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 2016 में बताया कि यह संगठित लूट है तो इसे झुठलाया गया लेकिन  सवा साल लगे आंकड़े आने में जब गुजरात और उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद आंकड़ों के हेरफेर से सफेद और काला धन में अंतर नहीं बता पाएं। वहीं तत्कालीन आंकड़े से दुगुने नोट चलन में आ गए। हजारों करोड़ के जेट में बैठकर घूमने वाले प्रधानमंत्री खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर एक संवाददाता सम्मेलन नहीं करते हैं। देश भुखमरी, गरीबी, मीडिया या स्वास्थ्य सूचकांक में नीचे गिरता जा रहा है इसपर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता को जवाब देना होगा। जीडीपी वृद्वि दर में गिरावट हो रही है और इधर सरकार ने जीएसटी पर जरूरी चीजों पर भी थोप दिया। केवल और केवल पूंजीपति मित्रों के जेब भरने का काम इस सरकार ने किया है। कृषि के संदर्भ में बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि तीन काले कानून जब लागू हुए तो वें मास्टरस्ट्रोक था या जब उसे वापस लिए वो मास्टरस्ट्रोक था ये आम जनता को बताना होगा। किसान सम्मान निधि के नाम पर इवेंट करने वाली यह सरकार 6000 हजार रुपये देकर 20000 का टैक्स थोप देती है। किसानों की आय दुगुनी करने की बात तो छोड़िए उनके अनुदान की राशि को खत्म किया और आत्महत्या को बढ़ावा दिया। भ्रष्टाचार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश का पैसा 2014 के बाद से जा कहाँ जा रहा है ये जांच का विषय है। पेगासस जैसे खुफिया सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके सुप्रीम कोर्ट के जजों और नेताओं पर नजर रखने वाली यह सरकार अपने पूंजीपति मित्र को बचाने के लिए संसद को गिरवी रख दिया और संयुक्त जांच समिति तक का गठन नहीं किया। टूजी से लेकर कोलगेट तक के भ्रष्टाचार पर 2014 से पहले लंबी बातें बोलने वाले सरकार ने उस मामले में सभी कांग्रेस नेताओं को क्लीन चिट दे दिया और तो और रॉबर्ट वाड्रा को भाजपा की ही हरियाणा सरकार ने जमीन के मामले में क्लीन चिट दे दिया। भाजपा में भ्रष्टाचारियों के लिए वाशिंग मशीन सुविधा रखी है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मकथा लिखने वालों को जेड प्लस सुरक्षा देकर कश्मीर घुमाते हैं। केंद्र सरकार ने हेट स्पीच को बढ़ावा दिया और आम लोगों में घृणा को बढ़ावा देने वाले सारे कुकृत्य किये। कांग्रेस ने देश को एकजुट करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा लाया ताकि लोगों में आपके फैलाये विष को कम किया जाये। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यदि वें पुलवामा मामले में झूठ बोल रहे हैं तो उन्हें जेल में डाले या सच बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री पर जांच बैठनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वें पाकिस्तान और चीन की भाषा बोलते हैं, चुनावों से पहले वें आंखें लाल करके बात करने की कला कहाँ गयी! उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री भी चीन के भाषा में कहते हैं कि देश में घुसपैठ नहीं हुआ है और यही बात चीन भी कहता है। प्रधानमंत्री बनते ही लुक ईस्ट की नीति लाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तह योजना पूरी तरह फेल है क्योंकि मणिपुर में लाखों लोग रोजाना पलायन कर रहे हैं और पूरी तरीके से अशांति उस क्षेत्र में फैली हुई है। महिलाओं की सुरक्षा पर बोलते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि देश की महिला पहलवान आपके एक सांसद के खिलाफ दिल्ली में लड़ रही हैं लेकिन उनकी एक एफआईआर तक नहीं दर्ज की जाती है, देश की राष्ट्रपति को केवल आदिवासी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है और जब उनसे नई संसद भवन का उद्घाटन का बात आता है तो आप इससे नकार देते हैं। सामाजिक सुरक्षा में दलितों और महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़े हैं लेकिन केंद्र सरकार के सर्वोच्च नेता नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। सदाकत आश्रम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के अलावे मंच पर पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष द्वय कौकब कादरी, विधान पार्षद डॉ समीर कुमार सिंह, प्रेमचंद मिश्र, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, आनन्द माधव,  पूर्व विधायक बंटी चौधरी, असित नाथ तिवारी, लाल बाबू लाल, अजय चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 6 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।