कांग्रेस के सदस्यों ने निकाला जन आक्रोश मार्च
Updated Sun, 26th Mar 2023 05:03 PM IST
बेतिया (पंजाब केसरी) प• चंपारण के कांग्रेस के सदस्यों ने लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लेकर केंद्र सरकार व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध जल आक्रोश मार्च निकाला । साथ ही भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस संबंध मे बेतिया के कांग्रेस के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा की राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा के लोग घबरा गए हैं यह सरकारअपनी मनोपोली रवैया अपना रही है भारत के संविधान के विरुद्ध काम किया जा रहा हैl जिसका हम घोर विरोध करते हैं । लोकसभा से हमारे नेता राहुल गांधी की सदस्यता देश के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री अपनी वाहवाही के लिये सदस्यता रद्द किये है इसका हमलोग घोर विरोध करते है । जरुरत पडी तो हम कांग्रेसी विधानसभा से लेकर लोकसभा तक घेराव करेंगे ।जिला के सभी कार्यकर्ताओ ने बेतिया के केदार आश्रम से जुलुस निकाल कर शहर का भर्मण करते हुए जिला समाहरणालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन किए ।धरना को संबोधित करते हुए कई नेताओं ने जमकर भारत सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकालीl तथा नारेबाजी की l
