BREAKING NEWS

बिहार में बिजली उपभोक्तओं को राहत, महंगी नहीं होगी बिजली◾कर्नाटक में BJP को बड़ा झटका, एनवाई गोपालकृष्ण ने विधायक पद से दिया इस्तीफा ◾नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से 1 अप्रैल को होंगे रिहा ◾इंदौर हदासे के बाद PM मोदी का भोपाल प्रवास का स्वागत कार्यक्रम रद्द ◾हावड़ा में कट्टरपंथियों का बवाल, CM ममता ने बीजेपी और दक्षिणपंथी हिन्दू संगठनों को ठहराया जिम्मेदार ◾दिल्ली में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, CM केजरीवाल बोले- हमारी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार◾ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पर पॉर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का लगा आरोप, केस हुआ दर्ज ◾गुजरात: PM मोदी विरोधी पोस्टर लगाने के आरोप में AAP के आठ कार्यकर्ता गिरफ्तार◾PM Modi ने की घोषणा, गैस पाइपलाइन परियोजना पर एक समान शुल्क लगाया जाएगा◾Himachal Bridge Collapse: हमीरपुर में निर्माणाधीन पुल ढहा, किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं◾Himachal Weather Update: लाहौल और स्पीति में हल्का हिमपात, कई हिस्सों में बारिश◾पंजाब के CM भगवंत मान की बेटी को US में जान से मारने की मिली धमकी : स्वाति मालीवाल◾केजरीवाल ने दिल्ली की योगशाला क्लासेस बंद करने के लिए उपराज्यपाल और PM मोदी को ठहराया जिम्मेदार ◾RSS प्रमुख मोहन भागवत सिंधी समाज को आज संबोधित करेंगे, CM चौहान भी होंगे शामिल◾दिल्ली महिला आयोग ने Transgenders की स्थिति में सुधार के लिए जारी किए दिशानिर्देश ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾Delhi Fire News: दिल्ली के वजीरपुर की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पुलिस कर रही जांच ◾आजम खान के आवास पर अज्ञात व्यक्ति ने तंत्र मंत्र से जुड़ी चीजों की पोटली फेंकी,पत्नी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल ◾गुजरात : रामनवमी के जुलूस पर पथराव, 24 लोगो को हिरासत में लिया, सभी नियमित गतिविधियां सामान्य रूप से जारी◾ राहुल की सदस्यता रद्द पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता की पुलिस से झड़प में 4 घालय◾

कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं को दिगभ्रमित कर गलत अफवाह फैला रही है: सत्येन्द्र राय

पटना , (पंजाब केसरी) : भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सत्येन्द्र राय ने कांग्रेस द्वारा आज अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन करने पर कहा अग्निपथ योजना पर देश भर के युवा को दीगभ्रमित कर रही है। अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है यह योजना भारत के युवा आत्मनिर्भर ,सशक्त भारत के निर्माण के सपनों को साकार करने में महत्त्व भूमिका निभाने वाली योजना है। यह योजना सशस्त्र बालों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने का एक सुनहरा अवसर है। यह योजना न केवल नागरिक, समाज में सैन्य लोकाचार के साथ युवाओं को सशक्त करेगी बल्कि अनुशासन और कौशल भी प्रदान करेगी सेना की बदलती गतिशीलता के अनुरुप युद्ध की तैयारी में भी सुधार होगा अग्निवीर में बहाल युवकों को प्रतिमा राशि भी उपलब्ध होगी 4 साल के बाद जब वे सेवा पूरी कर लेंगे तो उन्हें एक मुस्त राशि भी प्राप्त होगी जिसे चाहे तो युवा रोजगार भी कर सकते हैं ।

यह योजना युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र भक्ति की भावना भी विकसित करेगी साथ ही हमारे देश के युवा शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत होंगे अग्निवीर जो 4 साल अपनी सेवा पूरी करेंगे उसके बाद 25 % अग्निवीरों को सेना में बहाली ली जायगी बाकी बचे 75% अग्निवीरों को अन्य नौकरियों में चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट हो उन्हें पहली प्राथमिकता दी जाएगी पारा मिलिट्री फोर्स या राज्य सरकार की पुलिस बहाली इन अग्निवीरों को पहली प्राथमिकता देने की घोषणा की गई है ।जो अग्नीवीर है 4 साल तक जो सुविधा सैन्यबल को मिलता है वह पूरी सुविधा उन्हें प्राप्त होगी ड्यूटी के दौरान किसी हादसे में मृत्यु होने पर एक करोड रु मुआवजे का प्रावधान भी किया गया है। श्री राय ने कहा अग्निपथ योजना सिर्फ युवाओं के लिए नहीं बल्कि भारत के हर एक समाज के उत्थान के लिए बनाया गया है।

इस योजना के माध्यम से 26 साल की उम्र तक युवाओं के अंदर राष्ट्रीय प्रेम और ईमानदारी के भाव उत्पन्न होंगे 2030 तक युवा वर्ग का एज लिमिट 26 वर्ष हो जाएगा जिससे हमारा देश बहुत तेजी से विकसित होगा यह योजना इंडियन आर्मी का सबसे बड़ा मानव परिवर्तन सील योजना है देश के युवाओं को राष्ट्रीय रक्षा से जोड़ने का एक बड़ा अभियान है जो अग्निवीर होंगे उसे आजीवन मान्यता प्राप्त होगी रोजगार करने के लिए आसानी से ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे साथ में उस पर छूट भी मिलेगा सैनिक बल में 10 % का आरक्षण सार्वजनिक उपक्रम और तटरक्षक नौकरियों में पहली प्राथमिकता दी जाएगी अग्निपथ योजना भारती सेना के लिए सबसे बड़ा परिवर्तन कारी योजना है। कांग्रेस पार्टी देश के युवाओं को दिगभ्रमित कर गलत अफवाह फैला रही है और भारत के सैन्य शक्ति को कमजोर करना चाहती है।