भागलपुर : भागलपुर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने मेडिकल टीम के साथ वार्ड संख्या 38 में घर-घर जाकर कोरोना के प्राथमिक लक्ष्ण का अवलोकन को लेकर सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार जैसे लक्षण से पीड़ित आमजनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। जिसके बाद उन सभी लोगों के लिए कोरोना की जांच प्रक्रिया शुरू की जाएंगी।
डिप्टी मेयर ने कहा कि देश में फैले कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि यह ऐसी महामारी है एक व्यक्ति से कई व्यक्ति संक्रमित हो सकते हैं। इस अभियान की शुरुआत आज अपने वार्ड 38 से शुरू कि जा रही है। साथ ही साथ अब शहर के अन्य सभी वार्डों में भी यह मुहिम चलाई जाएगी। इस प्रयास के लिए मैं डॉक्टरों की पूरी टीम का हृदयतल से आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं साथ ही इन्हें सलाम करता हूं। ये सही मायनों में धरती के ईश्वर हैं।
बता दें, बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या 64 हो गई है जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तो वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 8,447 तक पहुंच गई है और 273 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 918 नए ममाले सामने आए हैं और 31 लोगों की जान गई है। हालांकि, अच्छी खबर यह भी है कि इस वायरस से देश में अबतक कुल 765 लोग ठीक भी हो चुके हैं।