लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

बिहार में अपराधी बेलगाम : जीतन राम मांझी

राज्य सभा की सीट की व्यवस्था करने में सफल हो गए। उन्होने ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों की लोकसभा में चुनाव जीतना तय है।

गया : राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। प्रतिदिन हत्या दर हत्या का खेल चल रहा है। परंतु नीतीश कुमार जी को यह सब बातें सुशासन लगती है। उक्त बातें हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शहर के गोदावरी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आमस में पिंटू सिंह की हत्या बेहद दुखद है।

वे मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का सीएसपी चलाते थे। इसलिए मैं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक एवं सरकार से यह मांग करता हूं कि उनके परिवार को एक नौकरी एवं उचित मुआवजा मिले। वहीं उन्होंने डोभी के कोठवारा में हुए महिला की हत्या पर भी अफसोस जाहिर किया और कहा कि ना तो इस राज्य में महिला सुरक्षित है ना युवा ना किसान सुरक्षित है ना दलित आखिर लोग जाए तो जाए कहां प्रशासन गूंगी बहरी हो चुकी है। सरकार किसी की सुनती नहीं लाख अपराध हो लेकिन सरकार के नजर में अपराध भी सुशासन है।

ऐसे में आम जनता के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है। श्री मांझी जी ने बांकेबाजार में एंबुलेंस के अभाव में एक महिला का प्रसव नदी में होने पर काफी चिंता व्यक्त की तथा उन्होंने कहा कि जिले का सिविल सर्जन सबसे भ्रष्ट है। उन पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि वह स्वास्थ्य विभाग के बड़े पदाधिकारियों को मासिक पैसा पहुंचा कर खरीद चुके हैं।

जिसकी वजह से किसी की प्रवाह नहीं करते। श्री मांझी ने कहा कि लगभग 2 माह पूर्व ही मैंने सिविल सर्जन से बांकेबाजार में एंबुलेंस भेजने की बात कही थी! परंतु उनके कान पर जू तक नहीं रेंगा । वह ना तो जनप्रतिनिधियों का सम्मान करते हैं नाही उन्हें जनता की फिक्र है। वह बस पैसा के लिए ही जीते हैं। उनके कार्यकाल में कई गड़बड़ियां भी पाई गई है।

मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों एवं खरीददारी संबंधी फाइलों की जांच करा कर उन पर उचित कार्रवाई की जाए। वहीं श्री मांझी ने पत्रकारों के सवाल के जवाब देते हुए कहा कि सदन में लाए जा रहे तीन तलाक के विधायक में आंशिक संशोधन के बाद लाया जाए तो हम उसका समर्थन करते हैं। साथी दिल्ली के एक पार्क में नवाज पर रोक लगाने के सवालों के जवाब में कहा कि देश में लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और किसी को भी नवाज पढ़ने या पूजा पाठ करने पर रोक नहीं होना चाहिए।

महागठबंधन में सीट शेयरिंग के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 14 जनवरी के बाद सीटों का बंटवारा हो जाएगा वैसे हमारी पार्टी बिहार के 40 लोकसभा सीटें में से20 सीटों पर चुनाव जीत सकती है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा जी के आने से गठबंधन और मजबूत हुआ है। परंतु पहले चार रोटी में चार भाई खा रहे थे अब अगर पांचवा आ गया है तो एडजस्ट तो करना ही पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मेरे विचार में सबसे ऊपर हैं।

परंतु चुनाव के बाद सभी दलों के सदस्य बैठकर नेता का चुनाव कर लेंगे। श्री मांझी ने लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान पर करारा हमला बोलते हुए दावा किया कि वह अब दलित महादलित समाज के नेता नहीं रहे।

उन्होंने कहा कि एससी एसटी एक्ट के बदलाव के विरोध में समाज सड़क पर था तब राम विलास पासवान ने समाज के आंदोलन को कुछ एरो गेरो का कह कर मजाक उड़ाया था। श्री मांझी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की संभावना को देखकर रामविलास पासवान राजनीति में जिंदा रहने के लिए राज्य सभा की सीट की व्यवस्था करने में सफल हो गए। उन्होने ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों की लोकसभा में चुनाव जीतना तय है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय, जिला अध्यक्ष टूटू खां, कृष्णा यादव आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।