BREAKING NEWS

न्यायिक सुधार पर बाइडन की सलाह को नेतन्याहू ने किया खारिज, बोले: देश अपने निर्णय स्वयं लेता है◾ असम विधानसभा में कांग्रेस और विपक्ष का हंगामा, 3 विधायक निलंबित◾’पाखंडी’ कहे जानें पर रो पड़े धीरेंद्र शास्त्री, कहा- अब किसी के कहने पर नहीं दिखाएंगे कोई भी ’चमत्कार’ ◾पंजाबी सिंगर बब्बू मान का ट्विटर अकाउंट इंडिया में बैन, सामने आई ये वजह◾कांग्रेस और विपक्षी दलों ने BJP को घेरने को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की◾ आज CM ममता बनर्जी का केंद्र सरकार के भेदभावपूर्ण व्यवहार को लेकर करेंगी धरना प्रदर्शन◾ अडाणी मुद्दे को लेकर विपक्ष का जोरदार हंगामा, लोकसभा की कार्रवाही 2 बजे तक स्थगित, कामकाज पर नहीं हुई कोई चर्चा◾दिग्विजय ने कहा- राहुल गांधी जी आप मेरे घर में रह सकते है ◾अश्विनी वैष्णव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- देश में राज करना अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझते हैं राहुल गांधी◾SC वर्ग के धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों को भी अनुसूचित जाति श्रेणी में रखे जाने के लिए संविधान में संशोधन हो - मंत्री◾ कपिल सिब्बल ने PM मोदी के बयान पर किया पलटवार, JDU और UBT जैसे दल पहले आपके सहयोगे थे, अब वे भ्रष्ट है◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लगाया PM मोदी पर ‘भ्रष्टाचारी भगाओ अभियान’ चलाने का आरोप ◾Prayagraj: अतीक अहमद के भाई को सता रहा हत्या का डर, अशरफ बोला- 2 हफ्ते में मार दिया जाऊंगा◾अखिलेश यादव और दोस्त आरिफ सारस से मिलने पहुंचे कानपुर चिड़ियाघर, नहीं मिली अनुमति◾विपक्ष लोकसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में◾दवा की गुणवत्ता को लेकर 18 फार्मा कंपनियों के लाइसेंस निलंबित◾'माफिया अतीक को पहली बार किसी मामले में हुई सजा', जानिए ! कौन-कौन सी लगाई गई है धाराएं ◾आज का राशिफल (29 मार्च 2023)◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष की एकता पर निशाना साधा◾कांग्रेस की धुरी है गांधी परिवार, पार्टी को एकजुट रखती है : मुख्यमंत्री गहलोत◾

बिहार: पुलिस कस्टडी में हार्ट अटैक के कारण हुई कोसी के खूंखार गैंगस्टर पप्पू देव की मौत, जानें पूरा मामला

बिहार के कोसी क्षेत्र के खूंखार गैंगस्टर पप्पू देव की सहरसा जिले के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। खूंखार अपराधी को शुक्रवार की रात सहरसा में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ सराही गांव में अवैध रूप से जमीन के एक टुकड़े पर कब्जा करने गया था। पप्पू और उसके सहयोगियों ने एक पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। 

छापेमारी के दौरान गिरफ्तार हुआ पप्पू देव 

अधिकारियों ने बताया कि पप्पू देव के अलावा गिरोह के तीन और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ अन्य भागने में सफल रहे। सदर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, हमने साराही गांव में छापेमारी की। हमारी पुलिस ने इलाके को घेर लिया और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। उनके कुछ सहयोगी मौके से भागने में सफल रहे, जबकि पप्पू देव और उनके तीन लोग उस परिसर के अंदर फंस गए जहां वे कब्जा करने गए थे। हमने उन्हें पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया और दीवार कूद कर मौके से भागने की कोशिश की। 

1990 के दशक में बना था कोसी का कुख्यात गैंगस्टर 

हालांकि, पप्पू देव दीवार से गिर गया और घायल हो गया। चूंकि वह घायल हो गया था और सीने में दर्द की शिकायत भी कर रहा था, हमने उसे भर्ती कराया।  शनिवार की सुबह 2.05 बजे सदर अस्पताल ले जाया गया। करीब एक घंटे बाद जब डॉक्टरों ने उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर किया, तो रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सहरसा पुलिस ने इनके पास से एक ऑटोमेटिक राइफल, तीन पिस्टल, तीन देशी कट्टस, 47 जिंदा गोलियां और कई कारतूस बरामद किए हैं। पप्पू देव 1990 के दशक में कोसी क्षेत्र के कुख्यात गैंगस्टर के रूप में उभरा था।