पटना , (पंजाब केसरी): केंद्रीय बजट पर जदयू के प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉ. रणबीर नंदन ने कहा कि इस केंद्रीय बजट से बदतर हो चुकी अर्थव्यवस्था का कोई लाभ नहीं होने वाला है। केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स के स्लैब में मामूली बदलाव किया है जबकि बढ़ती महंगाई को देखते हुए 10 लाख रुपए तक के इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर करना चाहिए। साथ ही बजट में छात्रों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं रखा गया है। उन्होंने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। जबकि केंद्र सरकार ने जो बजट पेश किया है उसमें रोजगार को लेकर खास नहीं किया गया है। डॉ.नंदन ने कहा कि सरकारी विभागों में अभी पौने 10 लाख से अधिक पद खाली हैं। इसमें डिफेंस में 2.64 लाख, रेलवे में 2.93 लाख, होम अफेयर्स में 90 हजार, रेवेन्यू में 80 हजार पद के साथ अन्य सरकारी विभगां में कुल 1.06 लाख पद खाली हैं। केंद्रीय बजट में इन खाली पदों को भरने का कोई संकल्प नहीं है। डॉ.नंदन ने कहा कि शीर्ष नौकरियों मसलन आईएएस व आईपीएस के पद भी खाली हैं। जो पूरी प्रशासनिक व्यवस्था को प्रभावित कर रही हैं। बिहार में आईएएस के 133 और आईपीएस के 19 पद खाली हैं। अन्य राज्यों में भी यही स्थिति है। लेकिन केंद्र सरकार इन पदों को कब तक भरेगी ऐसी कोई बात बजट में नहीं है। उन्होंने कहा कि स्ंलवि.लिप की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में दुनिया के करीब 101 स्टार्टअप 31,436 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुके हैं। जबकि दिसंबर 2022 में बेरोजगारी दर 8.3 प्रतिशत रही है। यानि युवाओं पर दोहरी मार लगातार जारी है। एक तरह युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है तो दूसरी ओर छंटनी का असर ऐसा है कि जिन्हें नौकरियां मिली हैं, उन्हें निकाला जा रहा है। अर्थव्यवस्था की बदहाली और क्या होगी, जब युवाओं के पास नौकरी का संकट बरकरार है। डॉ. नंदन ने कहा कि बिहार के परिप्रेक्ष्य में तो केंद्र का सौतेला व्यवहार जगजाहिर है। विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर एक बार फिर बिहार को मायूसी ही हाथ लगी है। साथ ही राज्यों को मिलने वाली सहायता में भी केंद्र सरकार भेदभाव ही कर रही है। इस बजट को केंद्र की भाजपा सरकार जानती है कि 2024 में उसकी स्थिति डावांडोल हो चुकी है। इसलिए एक बार फिर कुछ जुमलों के जरिए बजट को लोकलुभावन दिखाने का प्रयास हो रहा है। लेकिन जुमलेबाजी के दिन पूरे हो चुके हैं। युवाओं की बेरोजगारी और महंगाई की मार से पिसती जनता की केंद्र सरकार द्वारा की गई अनदेखी भाजपा को सबक सिखाएगी।
- Home
- बिहार
- केंद्रीय बजट में छात्रों-युवाओं के लिए निराशा, देश बेरोजगारी-महंगाई से त्रस्त : डॉ. रणबीर नंदन
केंद्रीय बजट में छात्रों-युवाओं के लिए निराशा, देश बेरोजगारी-महंगाई से त्रस्त : डॉ. रणबीर नंदन

बड़ी खबर
खालिस्तान टाइगर फोर्स के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब और हरियाणा समेत 10 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
Delhi Weather Update: गर्म हवा और गर्मी ने दिल्ली में बढ़ाई मुश्किलें, IMD का अनुमान,11 जून तक बारिश की कोई संभावना नहीं
PM मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले White House ने की भारत के 'जीवंत लोकतंत्र' की तारीफ
गजेंद्र सिंह शेखावत का दावा, कहा- राजस्थान में PM मोदी के चेहरे पर लड़ेंगे चुनाव, संसदीय बोर्ड तय करेगा CM का नाम
राष्ट्रपति मुर्मू को सूरीनाम पुरस्कार से किया गया सम्मानित, PM मोदी ने दी बधाई
पहलवानों के मामले में एक्शन हुआ तेज, बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, 15 लोगों से की पूछताछ
बृजभूषण के समर्थन में उतरे राजपूत समुदाय ने खापों पर साधा निशाना, कहा- देश संविधान और कानून से चलता है, पंचायतों से नहीं
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे खालिस्तान समर्थकों के नारे, हाथों में दिखें भिंडरावाले के पोस्टर
Odisha: ट्रेन हादसे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, इंटरलॉकिंग सिस्टम से हुई थी छेड़छाड़, CBI ढूंढेगी सभी सवालों के जवाब
डार्कनेट क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम हो रही थी ड्रग तस्करी, NCB ने किया गिरोह का भंडाफोड़
Advertisement