BREAKING NEWS

विदेश मंत्रालय प्रवासन विधेयक का ड्राफ्ट कर रहा तैयार◾CM योगी ने कहा- 'गरीबलित, पिछड़े वर्ग का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा'◾‘कांग्रेसी युवराज’ राहुल गांधी अभी भी राजशाही सोच से बाहर नहीं निकलें◾स्मृति ईरानी ने कहा- 'धर्म के आधार पर लोगों के बीच विभाजन नहीं होना चाहिए'◾राहुल की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने पर कांग्रेस ने साजिश रचने का लगाया आरोप◾अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी के लिए, कांग्रेस और राजद ने बिहार में एक मार्च निकाला◾CM योगी अपने संबोधन में कहा - गरीब, दलित का बेटा देश के सर्वोच्च पद पर जाए,यह कांग्रेस को नहीं बर्दाश्त ◾नितिन गडकरी ने कहा- 'जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम उपयोग से वाहन विनिर्माण में पहले पायदान पर होगा भारत'◾ कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला रखा सुरक्षित ◾राहुल को अयोग्य ठहराने से हम चुप नहीं बैठेंगे, भारतीय लोकतंत्र ओम शांति : कांग्रेस ◾लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾ लंदन में भारत के तिरंगे का अपमान करने वाले के खिलाफ UAPA का मामला हुआ दर्ज, 'दिल्ली पुलिस ने की FIR' ◾कांग्रेस समेत विपक्ष दलों ने निकाला संसद भवन से विजय चौक तक मार्च, हाथों में थाम रखे थे लोकतंत्र खतरे में है पोस्टर◾14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पूर्वोत्तर की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएगें◾राहुल गांधी की सजा पर बिहार विधानसभा में कांग्रेस, RJD का विरोध, JDU अलग◾हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी पर निकाली रिपोर्ट, इस बार रडार पे आई सीईओ की कंपनी ◾ मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद, 'अब राहुल गांधी की गई सांसदी सदस्यता' ◾सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा की मौजूदगी का राज्यसभा में दिखा असर◾चीन अमेरिका को दी चेतावनी, दक्षिण चीन सागर में विवादित जल क्षेत्र से अमेरिकी युद्धपोत आगे बढ़ते रहे तो इसके गंभीर परिणाम होंगे◾बीजेपी और विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा सोमवार तक स्थागित◾

बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन व सामाजिक सहभागिता हेतु सम्मानित होंगे एचआईवी सर्वाइवरः मंगल पांडेय

पटना: स्वास्थ्य विभाग राज्य के 85 लांग टर्म एचआईवी सर्वाइवर को 30 जून को पटना में सम्मनित करेगा। उक्त सभी सर्वाइवर को बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन और सामाजिक सहभागिता में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। दस साल या उससे अधिक समय से जो एचआईवी संक्रमित स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें लांग टर्म एचआईवी सर्वाइवर कहा गया है। सर्वाइवर एवं अन्य कर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 

इस संबंध में श्री पांडेय ने कहा कि सर्वाइवर के साथ कोरोना संक्रमण काल में एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों तक एआरवी दवाओं को पहुंचाने वालों को भी सम्मानित किया जायेगा। साथ ही कोरोना टीकाकरण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के लिए 15 सीएससी (कम्युनिटी सर्पोट सेंटर) के 15 एचआईवी संक्रमित कर्मियों और एआरटी केंद्रों में कार्यरत पीएलएचआइवी (पीपल लिविंग विद एचआईवी एंड एड्स) काउंसलर को भी उक्त अवसर पर सम्मान प्रदान किया जायेगा, ताकि आगे भी ऐसे कार्यों में इनकी सामाजिक सहभागिता बनी रहे।

श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान में एचआईवी संक्रमित व्यक्ति उपलब्ध बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, परिवार एवं समाज के सहयोग से लंबे समय तक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर रहे हैं। साथ ही वे समाज के सभी क्षेत्रों में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं।