BREAKING NEWS

आज का राशिफल (31 मार्च 2023)◾रामनवमी शोभायात्रा पर बंगाल के 2 शहर, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हिंसा, छत से हुई पत्थरबाजी आगजनी में कई घायल ◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾जम्म कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा- 'अगस्त 2019 के बाद लोग जम्मू-कश्मीर में बदलाव महसूस कर रहे हैं'◾CM योगी ने कहा- 'धर्म कर्तव्य का बोध कराता, नैतिक मूल्यों से भी जोड़ता'◾प्रतिनिधि जी20 शेरपा बैठक और केरल में होने वाली अन्य कार्यक्रमों को लेकर दिखे उत्सुक◾रियल एस्टेट क्षेत्र की बढ़ी मुश्किलें, रेपो दर में वृद्धि जारी◾कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा - 'राहुल के खिलाफ द्रुत गति से हो रही प्रतिशोध की कार्रवाई'◾विश्व बैंक ने किया खुलासा- सुधारों को तेजी से लागू करने का लाभ भारत को आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलेगा◾केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार ने लोकतंत्र को 'कचरे के डिब्बे' में डाला : AAP ◾मनीष तिवारी का लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह, वन संरक्षण विधेयक पर संसदीय नियमों और प्रक्रियाओं का पालन हो◾सचिन पायलट बोले- 'राहुल गांधी की आवाज दबाना चाहती है केंद्र सरकार'◾अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हिरासत में लिए गए 348 लोग रिहा : पंजाब सरकार◾दिल्ली में 12 ‘स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग’ स्थापित किए जाएंगे, व्यावहारिक पहलुओं पर दिया जाएगा ध्यान : आतिशी◾रामनवमी पर जहांगीरपुरी में बड़ी संख्या में लोगों के मार्च के बाद दिल्ली पुलिस ने बड़ाई सुरक्षा ◾रामनवमी पर गुजरात में भड़की हिंसा, वडोदरा में जुलूस पर पथराव के बाद तनाव◾12 अप्रैल को पटना की अदालत राहुल गांधी को मानहानि के आरोप का जवाब देने के लिए किया तलब◾गाजियाबाद में मीट की दुकानों और बूचड़खानों के अवैध संचालन पर केंद्र और यूपी सरकार जवाब दें : इलाहाबाद HC ◾केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 'दिसंबर तक पूरा हो जाएगा मुंबई-गोवा राजमार्ग का काम'◾उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में बीजेपी मुस्लिमों को टिकट दे सकती है◾

सरकार गरीबों का खून चूसने का काम कर रही है : तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा की गरीबों का खून चूसने का काम केन्द्र एवं राज्य सरकार कर रही है। महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दुभर हो गया है। बेरोजगारी बढ़ रही है और गरीब एवं मध्यम वर्ग काफी परेशान है। केन्द्र की मोदी सरकार ने महंगाई को खत्म करने और अच्छे दिन लाने का वादा करके आयी थी, लेकिन आज केन्द्र सरकार की नीतियों के कारण चन्द लोगों को ही फायदा पहुंच रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि महंगाई का विरोध करने वाले केन्द्र में जो आज मंत्री बने है उस समय गैस -सिलेंडर और प्याज का माला पहनकर आंदोलन किया करते थे। आज वो लोग कहा है, यह देश कि जनता पुछ रहीं है। पेट्रोल संच्युरी पार कर लिया है रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से महिलाए परेशान है डीजल कि बढ़ती कीमतो के कारण इस्तेमाल कि सभी वस्तुए आसमान छु रहीं है। केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि जब कच्चे तेल कि कीमते अर्न्तरार्ष्ट्रीय बाजार में प्रति डौलर बैलर लगातार कम हो रहा है, तब देश और बिहार में लगातार कीमतों में वृद्धि का क्या कारण है। 

आज किसान भी तवाह है और महंगाई के कारण आम लोगों के खाने पर भी मुसीबत आ गई है। तेजस्वी ने कहा कि जनसंख्या नियंतरण से बड़ा मुद्दा महंगाई और भ्रष्टाचार है। लेकिन इसपर कहीं कोई चर्चा नहीं है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। ब्लैक फंगस कि कहीं कोई दवा उपलब्ध नहीं है। जबकि सरकार ने वादा किया था, कि 6 महीने में 6 करोड़ वैक्सीन लगाया जायेगा। लेकिन यह कहीं उपलब्ध हीं नहीं है। आंकडों कि बाजीगरी करने में डबल इंजन कि सरकार नं. 1 है। 

उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर सदन तक आम जनों कि आवाज राजद और महागठबंधन बनेगा। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस एवं खाद्य के कीमतों तथा महँगाई के विरोध में सभी महागठबंधन दलों का साथ लेकर आन्दोलन किया जायेगा। इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर के यह फैसला लिया गया कि 18 जुलाई 2021 को राज्य के सभी प्रखण्ड मुख्यालयों पर तथा 19 जुलाई 2021 को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किया जायेगा। 

जनता कि आवाज पार्टी के सभी नेता एवं कार्यकर्ता उठायेगें और डबल इंजन कि सरकार को चैन से बैठने नहीं देगें जब तक कि बढ़ी हुई कीमते वापस नहीं ली जाती है। तेजस्वी ने विधान सभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर आगे कहा कि 23 मार्च 2021 को विधान सभा के अन्दर लोकतंत्र को कलकिंत किया गया, महिलाओं तक को नहीं छोड़ा गया जब तक पदाधिकरियों पर कार्रवाई नहीं होती है सभी विधायकों में डर बना हुआ है। मैंनें सभी विधायकों की सुरक्षा की मांग कि है।

 ज्ञात हो कि 23 मार्च को ही युवाओं के नौकरी के सवाल पर जब सड़कों पर आन्दोलन हुआ तो मुझ पर, पार्टी नेताओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सड़कों पर पीटा गया और 307 का मुकदमा किया गया। सरकार नहीं चाहती है कि कोई जायज सवाल पुछा जाये। चोर दरवाजे से बनी सरकार के मुखिया श्री नीतीश कुमार की चिन्ता सिर्फ इस बात पर है कि उनका शेष जीवन अच्छे से बीत जाये।  उन्होनें कहा कि भ्रष्टाचार के भीष पितामह नीतीश कुमार है, यह इस बात से समझा जा सकता है कि जब इनके ही मंत्री बड़े पदाधिकारी और प्रधान सचिव पर भ्रटाचार कि बातें करते है तब नीतीश कुमार मौन हो जाते है और उनपर कार्रवाई करने की जगह उन्हें सरक्षण देते है। 

आज चारो ओर बिना घुस के कोई काम नहीं हो रहा है। घुसखोरी राज्य सरकार कि परंपरा बन गई है यहीं इनके विकाश का फार्मुला है। ईमानदारी से काम करने वाले और सच्च बोलने वाले पर कार्रवाई कि जाती है। उन्होंने कहा कि मानसुन सत्र पर चर्चा के लिए 25 जुलाई 2021 को महागठबंधन के सभी नेताओं के साथ बैठकर आगे कि रणनीति पर चर्चा की जायेगी। संवाददाता समेलन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेन्द्र, प्रवक्ता रामानुज प्रसाद, शक्ति सिंह यादव, एज्या यादव, एजाज अहमद, चितरंजन गगन, प्र्रंशात कुमार मंडल, सहित अन्य मान्य नेतागण उपस्थित थे।