बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उमीदवारों का किया ऐलान

बिहार में होने वाले उपचुनाव के लिए महागठबंधन ने उमीदवारों का किया ऐलान
Published on

महागठबंधन ने जारी की उमीदवारों की लिस्ट

बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर महागठबंधन ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई। कांफ्रेंस में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।

जानें कहां से किसे मिला टिकट

जारी लिस्ट के मुताबिक तरारी से उम्मीदवार राजू यादव को बनाया गया है, वहीं बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ यादव को भी टिकट दिया है। इसके अलावा इमामगंज से रौशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी मैदान मे उतारा है। इन तीन सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवार जबकि एक सीट पर सीपीआईएमएल के उम्मीदवार अजीत कुमार को रामगढ से उतारा गया है। लिस्ट जारी करने के साथ-साथ महागठबंदन ने चारो सीटों पर जीत का दावा भी कर दिया है।

बता दें महागठबंधन ने अजीत कुमार सिंह जिन्हें रामगढ़ विधानसभा सीट के लिये उम्मीदवार बनाया है, वो आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे हैं, जबकि विश्वनाथ कुमार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के बेटे हैं ये दोनों ही आरजेडी से आते है।

एनडीए ने भी घोषित किये अपने उम्मीदवार

एनडीए ने भी उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने इमामगंज सीट से अपनी बहू दीपा मांझी को मैदान में उतारा है, वही जेडीयू ने बेलागंज सीट से मनोरमा देवी को टिकट देने का फैसला किया है, जबकी तरारी और रामगढ़ सीट से बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। विशाल प्रशांत को तरारी सीट और अशोक कुमार सिंह को रामगढ़ सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

डिप्टी सीएम के आवास पर अहम बैठक

उपचुनाव को लेकर रविवार दोपहर दो बजे ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर नेताओं की बैठक हुई, जिसमें चुनाव संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बता दें कि इमामगंज से निर्वाचित हुए जीतन राम मांझी, बेलागंज से निर्वाचित सुरेंद्र प्रसाद यादव, रामगढ़ से सुधाकर सिंह और तरारी के विधायकों ने लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद इन सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही इन सीटों पर उपचुनाव अनिवार्य किया गया था ।  

नवंबर मे होंगे उपचुनाव के लिए मतदान

बिहार में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। वहीं 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। चारो सीटों पर एक ही चरण मे 13 नवंबर को मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे जारी किये जायगे।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com