छठी बार का सांसद हूं... आप हमको सिखाएंगे, जानिए किस पर भड़के पप्पू यादव - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

छठी बार का सांसद हूं… आप हमको सिखाएंगे, जानिए किस पर भड़के पप्पू यादव

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से विजयी हुए सांसद पप्पू यादव एक बार फिर विवादों में है। मंगलवार को संसद सत्र के दूसरे दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। शपथ लेने के दौरान पप्पू यादव ने प्रोटेम स्पीकर से हाथ मिलाया। उन्होंने कहा कि छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाएंगे। वीडियो में देखें पप्पू यादव ने क्या कहा?

Highlights

  •  शपथ के दौरान भड़के पप्पू यादव
  • कहा, छठी बार का सांसद हूं, आप हमको सिखाइएगा
  • पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष पर इशारा करते हुए कहा, आप कृपा पर जीते होंगे, मैं निर्दलीय जीता हूं

राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की। पप्पू यादव ने संसद में मैथिली भाषा में शपथ ली और उन्होंने प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, जौहार बिहार, सलाम बिहार के साथ शपथ की शुरुआत की। शपथ लेने के बाद जब अंत में पप्पू यादव बिहार को विशेष राज्य के दर्जे सहित अन्य मुद्दों पर बोलने लगे। उस दौरान वहां मौजूद सांसदों ने आपत्ति जताई। उसके बाद पप्पू यादव अचानक भड़क गए। उन्होंने विरोध करने वाले सांसदों को भला-बुरा कहा। उसके बाद स्पीकर के आसन के पास से ही बहुत कुछ बोलने लग गए।



 

आप कृपा पर जीते होंगे, मैं निर्दलीय जीता हूं-पप्पू यादव

पप्पू यादव ने मैथिली भाषा में शपथ ली। अपनी शपथ के अंत में उन्होंने धन्यवाद बोलते हुए, नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की भी मांग वहीं खड़े होकर की। उन्होंने सीमांचल जिंदाबाद, मानवतावाद जिंदाबाद के नारे लगाए। ऐसे में प्रोटेम स्पीकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें नारेबाजी रोकने को कहा, तो पप्पू यादव ने कहा कि मैं 6 बार का सांसद हूं। आप मुझे सिखाएंगे? इसके आगे पप्पू यादव ने सत्ता पक्ष के नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘आप कृपा पर जीते होंगे, मैं निर्दलीय जीता हूं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × one =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।