Bihar Politics : पटना भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि जदयू (JDU) और महागठबंधन के दूसरे दलों में 2024 के चुनाव में हार का डर साफ दिख रहा है।
हाइलाइट्स
पटना भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को हताशा और आन्तरिक दबाव में आकर इस्तीफा देना पड़ा। हालाँकि उन्होंने इस्तीफ़े से इनकार किया है पर 29 दिसंबर को पार्टी की शीर्ष बैठक में इस पर मुहर लग जाएगी। श्री मिश्र ने कहा कि अभी तो शुरुआत है, संसदीय चुनाव से पहले कितने और लोग इस्तीफा देंगे, यह अभी कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार ने राजद के तेजस्वी यादव को ( Tejaswi Yadav )अपना उत्तराधिकारी घोषित किया , तभी से पार्टी (JDU) में घुटन बढी। यह स्थिति तो तब है, जब सीट शेयरिंग पर बात भी नहीं हुई है।श्री मिश्र ने कहा कि जब सीट शेयरिंग पर बात होगी और लालू प्रसाद जदयू को 10 सीट से ज्यादा देने पर राजी नहीं होंगे, तब बाकी सिटिंग सांसद और नये दावेदारों का दबाव अलग से होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को सम्भालना नीतीश कुमार और ललन सिंह के बूते की बात नहीं। अध्यक्ष बदलने से भी पार्टी बचने वाली नहीं है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।