बिहार में कई सालों से शराबबंदी कानून लागू है। समय-समय पर बिहार के कुछ नेताओं द्वारा इस कानून को हटाने की मांग की जाती है। इस बीच राज्य के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार को एक ऐसा सुझाव दे दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। मांझी ने कहा कि बिहार में एक क्वार्टर शराब पीने वालों को नहीं पकड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कानून की वजह से आम गरीब लोग फंसते है।
मांझी आए थे दिल्ली
एक रिपोर्ट के अनुसार जीतन राम मांझी बीते दिन दिल्ली आए थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए ये कहा था। मांझी ने अपने विचार रखते हुए कहा, 'हम शराबबंदी कानून का पूरा समर्थन करते हैं। लेकिन ये अभी सही से लागू करना चाहिए अभी ये सही से लागू नहीं है। हमारे यहां हालात ये है कि शराब पीने के आरोप में गरीब लोग जेल में बंद हैं और बड़े-बड़े तस्कर आराम से घूम रहे हैं।'
शराबबंदी कानून की हो समीक्षा
बता दें, जीतन राम मांझी ने शराबबंदी कानून की समीक्षा की मांग कर दी है। ये मांग वो काफी समय से कर रहे है। उन्होंने कहा कि 'जिस मशीन से ये पता लगाया जाता है कि व्यक्ति ने शराब का सेवन किया है या नहीं वो मशीन लाभ कभी गलत भी होती है। जेल में ऐसे लोगों ज्यादा गिरफ्तार होकर बंद है, जिन्होंने सिर्फ आधा लीटर या ढाई सौ ग्राम शराब पी थी। जबकि हमारा मानना है कि क्वाटर पीने वाले लोगों को पकड़ना नहीं चाहिए। '